Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: राष्ट्र सेविका समिति के एकत्रीकरण कार्यक्रम में रितिका श्रीवास्तव हुई सम्मानित

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2021 06:00 PM (IST)

    Rashtra Sevika Samiti. राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर का एकत्रीकरण कार्यक्रम महानगर कार्यवाहिका सुधा प्रजापति के नेतृत्व में सरस्वती शिशु विद्या मंदिरश ...और पढ़ें

    Hero Image
    समाजसेवी रितिका श्रीवास्तव को तिलक लगाकर, चूड़ियां पहनाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

    जमशेदपुर, जासं। राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर का एकत्रीकरण कार्यक्रम महानगर कार्यवाहिका सुधा प्रजापति के नेतृत्व में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शास्त्रीनगर,कदमा में संपन्न हुआ। लगभग डेढ़ घंटे तक चले कार्यक्रम में योग, प्राणायाम, खेलकूद, गीत, समिति की प्रार्थना एवं वंदेमातरम गायन के पश्चात परसुडीह निवासी समाजसेवी रितिका श्रीवास्तव को तिलक लगाकर, चूड़ियां पहनाकर एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं इन्हें सम्मान राशि भी प्रदान की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मानित करने के क्रम में शिक्षाविद् डॉ सविता मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में सकारात्मक बदलाव आते हैं। महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में रितिका श्रीवास्तव महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। इनसे जूडो-कराटे, ताइक्वांडो, तलवारवाजी दंड इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपनी सुरक्षा में पारंगत हो जाती हैं। महानगर कार्यवाहिका सुधा प्रजापति ने कहा कि रितिका श्रीवास्तव ने जमशेदपुर की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। युवतियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

    ये रहे मौजूद

    इस महत्त्वपूर्ण मौके पर सोनारी नगर की संचालिका अपर्णा सामंत, विमला सिंह,सुमन सिंह, शोभा वर्णवाल, सेवा प्रमुख उमा शर्मा, मुख्य शिक्षिका अंकिता कुमारी, रिया कुमारी, कलाप्रमुख निशा साव, कमला महतो, दीपा कुमारी, मीरा शर्मा सहित अन्य भी कई स्वयं सेविकाएं उपस्थित थीं।