Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरका जैन विवि में सिलेबस की समीक्षा आज से

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 19 Oct 2020 01:04 AM (IST)

    अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा 19 एवं 20 अक्टूबर को दो दिवसीय सिलेबस समीक्षा कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला के आयोजन के लिए तीन शिक्षाविद और चार उद्योग विशेषज्ञ सहित कंपनी अधिकारी शामिल होंगे..

    अरका जैन विवि में सिलेबस की समीक्षा आज से

    जासं, जमशेदपुर : अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल आफ कामर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा 19 एवं 20 अक्टूबर को दो दिवसीय सिलेबस समीक्षा कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला के आयोजन के लिए तीन शिक्षाविद और चार उद्योग विशेषज्ञ सहित कंपनी अधिकारी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षित की सफलता को मानगो गुरुद्वारा कमेटी ने किया सम्मानित : शहर के होनहार छात्र मानगो निवासी हर्षित सिंह को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेन्स टेस्ट (नीट) परीक्षा में 658वां स्थान हासिल होने पर मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सम्मानित किया। रविवार को सिंह सभा मानगो के कार्यालय में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर हर्षित सिंह का सम्मान किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    एलबीएसएम कालेज में सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू : करनडीह स्थित एलबीएसएम कालेज में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के सौजन्य से दस सोलर लाइट लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। रविवार को तीन सोलर लाइट लगा दी गई। जल्द ही अन्य सात सोलर लाइट भी लगाई जाएगी।

    सेप्टिक टैंक में गिरी गाय, लोगों ने निकाला : बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कालोनी में रविवार को खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गाय गिर गई। दो दिन बाद लोगों की निगाह उस पर पड़ी। जिला पार्षद किशोर यादव समेत पंचायत प्रतिनिधियों को इसकी जानकारी दी गई। पार्षद ने अपनी टीम के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला।

    मानगो दो जगह खुला स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कार्यालय : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मानगो में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का दो कार्यालय खुला, जिसमें एक शंकोसाई रोड नंबर तीन और दूसरा ओल्ड पुरुलिया रोड में क्षेत्रीय कार्यालय है। बन्ना गुप्ता ने रविवार को दोनों कार्यालय का उद्घाटन किया किया गया। इन कार्यालयों में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सप्ताह में एक दिन बैठेंगे और जमशेदपुर पश्चिम के क्षेत्र के जन समस्याओं को सुनकर उसको निदान करने की कोशिश करेंगे। यह दोनों कार्यालय खुलने से इस क्षेत्र की जनता को अपनी समस्याओं के लिए मंत्री के कदमा स्थित कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    कोरोना काल में बदला दुर्गोत्सव का नजारा : मैदान सुनसान, सड़कें वीरान। नवरात्रि के दूसरे दिन जहां भीड़ लगी रहती थी, मेले सज जाते थे, मीनाबाजार लग जाते थे, वैसे स्थान आज सन्नाटे में हैं। पूजा पंडालों का माहौल पूरी तरह बदला-बदला सा है। नवरात्र शुरू होने के बाद पूजा आयोजन समितियों के सदस्यों को आस-पास झांकने तक की फुर्सत नहीं रहती थी, लेकिन कोरोना काल के दौर में अब वे भूमि पूजन कर रहे हैं। कोरोना महामारी ने दुर्गोत्सव के उत्साह को ना सिर्फ कम करने की कोशिश की बल्कि पूजा कार्यक्रम के आयोजनों पर ग्रहण लगा दिया और पूजा पंडाल में होने वाले अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं के शामिल होने पर रोक लगवा दी। नवरात्र के शुरू होने के साथ ही लौहनगरी में पूजा पंडालों का उद्घाटन का दौर शुरू हो जाता था। कोरोना महामारी का ऐसा प्रकोप आया कि शहर में अब पूजा के लिए भूमि पूजन ही किया जा रहा है। पिछले वर्ष नवरात्र के दूसरे दिन पूजा पंडालों को अंतिम रूप देने का काम चरत पर था। बारिश के बावजूद पूजा आयोजन समितियों ने परेशानियों का सामना करते हुए पूजा पंडाल निर्माण का काम पूरा करवाया था। समिति सदस्यों के साथ पंडाल बनाने वाले कारिगरों में गजब का उत्साह था, जो इस वर्ष नहीं है। शहर के 12 पंडालों की पिछले वर्ष की और वर्तमान हालात की तस्वीरे बयां कर रही है इस वर्ष के दुर्गोत्सव का नजारा।

    मानगो-सोनारी व कदमा कई इलाके में आज गुल रहेगी बिजली : बिजली सुधार को लेकर सोमवार को मानगो के कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सोमवार की दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आस्था-बालीगुमा, डिमना वन, डिमना टू, आरई, एमजीएम एवं आजादनगर फीडर से संबंधित सभी इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा जवाहरनगर, माधवबागे एवं पीएचइडी फीडर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मरीन ड्राइव फीडर में 11.30 बजे से एक बजे तक शास्त्रीनगर, रामजनमनगर, भाटियाबस्ती, अशोक पथ आदि इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

    युवक की हत्या में महिला समेत दो को भेजा गया जेल : मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू तेली लाइन निवासी मदन साहू के पुत्र उत्तम कुमार साहू की हत्या मामले में रेणु गुप्ता और राहुल कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

    शनिवार को पुलिस ने मृतका के दादा बचन साहू, दादी और बुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुख्य आारोपित बिचाली साहू अब तक फरार है। शुक्रवार सुबह आपसी विवाद और मारपीट में उत्तम कुमार साहू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण परिवार में संपत्ति विवाद सामने आया था। मृतक की मां आशा देवी की शिकायत पर बचन साहू, कमला देवी, रेणु देवी, शांति देवी, सोनू, मोनू, सुजीत, नंदलाल गुप्ता समेत 16 आरोपितों के खिलाफ षडयंत्र कर उत्तम की हत्या किए जाने की प्राथमिकी मानगो थाना में दर्ज की गई है।