गायत्री स्कूल के 150 में 147 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास
संवाद सूत्र, आदित्यपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद् की दसवीं की परीक्षा में स्थानीय गायत्री शिक्षा निकेतन
संवाद सूत्र, आदित्यपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद् की दसवीं की परीक्षा में स्थानीय गायत्री शिक्षा निकेतन का शानदार रिजल्ट रहा। मंगलवार को घोषित नतीजे के अनुसार परीक्षा में शामिल 150 में 147 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा पास की है। शेष तीन बच्चे द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय के संचालक योगेंद्र प्रसाद यादव ने छात्र-छात्राओं को बेहतरीन सफलता के लिए बधाई दी और प्रबंधन की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति कृतज्ञता जताई। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत प्रथम श्रेणी होगा। इस मौके पर उपस्थित शिक्षक उदय कुमार, सुनील मिश्रा, रमना देवी और अन्य शिक्षकों और बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
स्कूल के टॉपर
1. नेहा कुमारी : 453
2. उज्जवल कुमार : 451
3. पूजा महतो : 442
4. रेखा कुमारी : 440
5. शिल्पा कुमारी : 437
5. विनय कुमार : 437
6. प्रिया कुमारी : 436
7. संगीता कुमारी : 433
8. प्रतिभा कुमारी : 431
9. शारदा कुमारी : 428
10. निशा कुमारी : 427
--
टापर्स स्पिक
माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन से मुझे सफलता मिली है। मेरा लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा है। आइएएस बनकर गरीबों की सेवा करूंगी।
- नेहा कुमारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।