Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीबी रोग को जड़ से खत्म करने का संकल्प, अगले 100 दिन जिले में चलेगा सघन खोज अभियान, उपायुक्त ने किया अभियान का शुभारंभ

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 03:38 PM (IST)

    पूर्वी सिंहभूम जिला में कोविड सह टीबी सघन प्रचार एवं टीबी उन्मूलन 2025 अंतर्गत 100 दिन 100 जिला अभियान हेतु 7 वाहन एवं 3 बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर 100 दिन के अभियान का शुभारंभ उपायुक्त सूरज कुमार ने किया।

    Hero Image
    उपायुक्त कार्यालय में अभियान को लेकर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते उपायुक्त सूरज कुमार।

    जमशेदपु, जासं। उपायुक्त सूरज कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर से कोविड सह टीबी सघन प्रचार एवं टीबी उन्मूलन 2025 अंतर्गत 100 दिन 100 जिला अभियान हेतु 7 वाहन एवं 3 बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ जनजातीय मामलों के मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के देखरेख में देश के आदिवासी बाहुल्य जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाने के लिए ‘अनमाया’ कार्यक्रम अंतर्गत ‘आश्वासन’ जो कोविड और टीबी के संक्रमण की कड़ी तोड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम है का शुभारंभ हो गया। इसका जिले में विधिवत शुभारंभ उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि टीबी उन्मूलन 2025 के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु एवं वर्तमान में कोविड-19 के वैक्सीनेशन में प्रथम व द्वितीय डोज लेने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग, टीबी विभाग, पंचायती राज्य विभाग, आजीविका समूह एवं कार्यकारी संस्था पिरामल स्वास्थ्य द्वारा इस पहल में एकजुट होकर आमजनों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास है। साथ ही जनजातीय क्षेत्र के लोगो में आमतौर पर पाई जाने वाली बीमारी टीबी से होने वाली मौत एवं इससे होने वाले दुष्प्रभाव जो व्यक्ति के कार्यशक्ति से लेकर परिवार की आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है। इस संबंध में जागरूकता लाई जाएगी। शुरुआती दौर में अगले 100 दिन इसे सघन कार्यक्रम के रूप में चलाया जायेगा, जिसमें कार्यरत कर्मी कम्यूनिटी मोबिलाइजर एवं पारा मेडिकल स्टाफ, सहियाओं एवं अन्य विभागों के सहयोग से एक सूक्ष्म कार्ययोजना के आधार पर जिले के सभी गांव, कस्बों, मुहल्लो में घर-घर जाकर टीबी लक्षण वाले संभावित मरीजों की पहचान, उनका बलगम( खखार ) का सैंपल लेंगे एवं इसे उस क्षेत्र के नजदीकी सरकारी टीबी जांच केंद्रों पर पहुंचाने का कार्य करेंगे। जांच के पश्चात टीबी संक्रमित मरीजो को टीबी की मुफ्त दवा एवं क्षय योजना के लाभ से जोड़ने का कार्य करेंगे ताकि टीबी मुक्त भारत जो टीबी उन्मूलन 2025 के लक्ष्यों की प्राप्ति में जिले द्वारा एक अहम सहयोग दिया जा सके। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा. साहिर पाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, पिरामल स्वास्थ्य के क्षेत्रीय प्रबंधक झारखंड व ओडिशा देबाशीष सिन्हा, पिरामल स्वस्थ्य के जिला कर्मी रुपेश कुमार, नंदलाल एवं शशिभूषण तथा अन्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें