Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन उपायों से कान दर्द तुंरत होगा छू मंतर, जरूर आजमाएं

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 02 Feb 2019 02:12 PM (IST)

    Health tips. कान में दर्द हो रहा हो तो ये रहे घरेलू नुस्खे। इसे आजमाएं। यकीन जानिए कान के दर्द से तत्काल राहत तो मिलेगी ही, कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

    इन उपायों से कान दर्द तुंरत होगा छू मंतर, जरूर आजमाएं

    जमशेदपुर, जेएनएन। कान में दर्द के कारण चाहे जो हों, इसकी पीड़ा असहनीय होती है। जी करता है क्या करें कि तत्काल राहत मिले। आमतौर पर लोग दर्दनाशक दवाओं का इस्तेमाल करते हैं। इससे तत्काल राहत भले मिल जाए, सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्खे। इसे आजमाएं। यकीन जानिए कान के दर्द से तत्काल राहत तो मिलेगी ही, कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।
    ये रहे नुस्खे

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -लहसुन की 10-12 कलियों को छीलकर रख लें। इन कलियों को अच्छी तरह पीस या कूट लें। पीसते या कूटते समय इसमें 10-12 बूंद पानी मिला लें। अब इसे किसी कपड़े या महीन छन्नी से छान या निचोड़ लें। दर्द बाली कान में उस रस के दो बूंद रस कान में डालें। इससे दर्द से राहत मिलेगी। इसके लिए कहीं बाहर जाने की भी जरूरत नहीं। लहसुन तो किचन में रहता ही है।


    -लहसुन की कलियों को दो चम्मच तिल के तेल में तब तक गरम करें जब तक कि वह काला ना हो जाए। फिर इसे तेल की 2-3 बूंदे कानों में टपका लें।
    -जैतून के पत्तों के रस को गर्म करके बूंद-बूंद करके कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।
    -तुलसी तो गुणकारी है ही। तुलसी के पत्तों का रस गुनगुना कर दो-दो बूंद सुबह-शाम डालने से कान के दर्द में राहत मिलती है।
    -प्याज का रस निकाल लें। उसे रुई के फाहे या किसी वूलेन कपड़े के टुकड़े को इस रस में डूबाएं। इसे कान के ऊपर निचोड़ दें। इससे कान में उत्पन्न सूजन, दर्द, लालिमा एवं संक्रमण दूर हो जाएगा।
    - अदरक का रस निकालकर दो बूंद कान में टपका देने से भी दर्द और सूजन में काफी आराम मिलता है।


    अंगूठा या उंगली पक जाने पर ये करें
    अगूठा पकने पर दर्द और जलन के कारण काफी बेचैनी होती है। अंगूठे पर अकवन के दूध की कुछ बूंदें टपकाकर ऊपर से अकवन का पत्ता बांध दें। तीन घंटे के अंतर से यह प्रक्रिया दोहराते रहें। इससे अंगूठा पककर मवाद बाहर निकल आएगा। जब तक मवाद निकलता रहे तब तक यह प्रक्रिया दोहराते रहें। बाद में नीम के पत्ते डालकर उबाले हुए पानी से घाव को धो लें। इसके बाद नीम की पत्तियों को पीसकर बांध दें। घाव भरकर ठीक हो जाएगा। 

    comedy show banner
    comedy show banner