Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukesh Ambani, Ratan Tata : मुकेश अंबानी कमाई में अव्वल पर नौकरी देने में फिसड्डी, रतन टाटा ने दिए सबसे ज्यादा जॉब

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 13 Dec 2021 08:50 AM (IST)

    Reliance Tata Group भले ही कमाई के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया नंबर वन हो लेकिन नौकरी देने के मामले में रतन टाटा की कोई सानी नहीं है। मुकेश अंबानी नौकरी देने में फिसड्डी है वहीं रतन टाटा की टीसीएस ने पांच लाख युवाओं को नौकरी दी है।

    Hero Image
    Reliance, Tata Group : कमाई करने में अव्वल मुकेश अंबानी नौकरी देने में फिसड्डी, टाटा ने दिए सबसे ज्यादा जॉब

    जमशेदपुर : अगर कमाई के लिहाज से देखा जाए तो देश में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का पहला नाम है। मार्केट कैपिटल के लिहाज से भी यह कंपनी नंबर वन के पायदान पर है। लेकिन नौकरी देने में मामले में यह फिसड्डी है। हारून रिपोर्ट के अनुसार रतन टाटा की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस ऐसी कंपनी है जिन्होंने देश में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज

    हुरुन इंडिया 500 लिस्ट पर नजर दौड़ाई जाए तो 139 भारतीय कंपनियों ने 10-10 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी है। इनमें आईटी फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सबसे बड़ी नियोक्ता (एम्प्लोयर) है। मार्केट कैपिटल के लिहाज से टीसीएस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। लेकिन इसने सबसे अधिक नौकरी दी है। टाटा समूह के लिए सोने का अंडा देने वाली यह कंपनी ने 05.06 लाख से अधिक लोगों (5,06,908) को रोजगार दिया है।

    दूसरे नंबर पर क्वेस कॉर्प

    टीसीएस के बाद दूसरे नंबर पर क्वेस कॉर्प आता है। इस कंपनी ने देश में 3.6 लाख से अधिक कर्मचारियों (3,63,136) को नौकरी दे रखी है। 3,60,826 लाख युवाओं को नौकरी देकर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) तीसरे स्थान पर है, जबकि चौथे और पांचवे नंबर पर इंफोसिस (2,59,619) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (2,36,334) पर

    अरबपतियों पर खूब हुई धनवर्षा

    हुरुन रिपोर्ट में देश की प्रतिष्ठित कंपनियों का वैल्यूएशन भी किया गया है। इन इन कंपनियों की नेटवर्थ में 68 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। यह बढ़ोतरी कोरोना काल में हुई है, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। हुरुन इंडिया की सूची में कुल धन 228 लाख करोड़ रु या 3 ट्रिलियन डॉलर (भारत के सकल घरेलू उत्पाद से अधिक) है और इसमें 200 कंपनियां हैं जिनका वैल्युएशन साल के दौरान दोगुना हो गया है।

    कंपनियों ने टैक्स में भी किया बड़ा योगदान

    कंपनियों ने टैक्स में भी बड़ा योगदान किया। हारुन 500 की रिपोर्ट के सूची में मौजूद कंपनियों ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1.9 लाख करोड़ या कुल कॉर्पोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन में 62 प्रतिशत का योगदान दिया।

    अगर क्षेत्रवार देखा जाए तो 14,97,501 कर्मचारियों के साथ आईटी क्षेत्र 2021 में भारत में सबसे ज्यादा युवाओं को नौकरी दिया। उसके बाद नंबर फायनेंस का आता है। वित्तीय सेवा क्षेत्र 2021 में 10,36,605 कर्मचारियों के साथ दूसरा सबसे बड़ा नियोक्ता है।

    एचडीएफसी बैंक 1,20,116 लोगों को रोजगार देने वाला इस क्षेत्र का टॉप एम्प्लोयर रहा। लिस्ट में ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर ने 2021 में 5,57,191 लोगों को रोजगार देते हुए तीसरा स्थान हासिल किया और मदरसन सुमी सिस्टम्स इस उद्योग में शीर्ष एम्प्लोयर रहा। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र 2021 में 5,40,686 नौकरियों के साथ चौथे सबसे बड़े नियोक्ता के रूप में उभरा। निर्माण और इंजीनियरिंग क्षेत्र 5,25,145 कर्मचारियों के साथ छठे स्थान पर रहा।