Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ISRO के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ये रही पूरी जानकारी

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jun 2021 08:12 PM (IST)

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन -इसरो- ने फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत की है। घर बैठे जो छात्र प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है। इसरो ने तीन नए प्रोफेशनल कोर्सेज शुरू किए हैं।

    Hero Image
    ऑनलाइन कोर्सेज की क्लास 21 जून से प्रारंभ होगी।

    जमशेदपुर, जासं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत की है। घर बैठे जो छात्र प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा मौका है। इसरो ने तीन नए प्रोफेशनल कोर्सेज शुरू किए हैं, जो कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, देहरादून द्वारा आयोजित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ऑनलाइन कोर्सेज की क्लास 21 जून से प्रारंभ होगी। कोर्स पूरा करने पर प्रमाण पत्र मिलेगा। आईआईआरएस देहरादून की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आईआईआरएस (IIRS) यूट्यूब चैनल के माध्यम से पाठ्यक्रम सत्र में भाग लेनेवाले छात्रों को 24 घंटे के बाद उपलब्ध ऑफलाइन सत्र के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करनी चाहिए।

    इसरो ऑनलाइन कोर्सेज की लिस्ट

    मशीन लर्निंग टू डीप लर्निंग : रिमोट सेंसिंग डाटा क्लासिफिकेशन, ओवर व्यू ऑफ जीआईएस टेक्नोलॉजी, अर्थ ऑब्जर्वेशन फॉर कार्बन साइकिल स्टडी

    कब-कब होगी ऑनलाइन क्लासेस

    इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईआईआरएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iirs.gov.in/ पर जाकर इसरो ऑनलाइन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो खुली हैं। मशीन लर्निंग की क्लासेस 5 जुलाई से 9 जुलाई तक, जीआईएस टेक्नोलॉजी की क्लासेस - 21 जून से 02 जुलाई तक, अर्थ ऑब्जर्वेशन फॉर कार्बन साइकिल स्टडी कोर्स की क्लासेस - 21 जून से 25 जून तक होंगी।