Railway News: यात्रियों ध्यान दें! रथयात्रा के लिए रेलवे का तोहफा, 7 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी; देखें टाइम-टेबल और रूट
यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने रथयात्रा के लिए सात स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है जिनमें से चार चक्रधरपुर मंडल से गुजरेंगी। बदामपहाड़-टाटा-पुरी स्पेशल ट्रेन 25 जून और 4 जुलाई को चलेगी। अन्य स्पेशल ट्रेनें बीरमित्रापुर-पुरी बड़बिल-पुरी और राउरकेला-पुरी के बीच चलेंगी। रेल प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 27 जून से शुरू हो रहे रथयात्रा के लिए सात स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है जिसमें से चार ट्रेन चक्रधरपुर मंडल से होकर चलेगी। इसमें एक ट्रेन बदामपहाड़-टाटा-पुरी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
बदामपहाड़ से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन 25 जून व चार जुलाई को टाटानगर होते हुए रवाना होगी। रेल प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत ट्रेन नंबर 08370 बदामपहाड़ से सुबह छह बजे रवाना होगी।
जो सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर टाटानगर, 10 बजकर 23 मिनट पर झारग्राम, 11 बजकर 45 मिनट पर हिजली होते हुए रात सवा नौ बजे पुरी पहुंचेगी।
डाउन ट्रेन का टाइम टेबल
वहीं, डाउन ट्रेन 08380 पुरी-बदामपहाड़ 27 जून व छह जुलाई की रात 11 बजकर 40 मिनट पर पुरी से रवाना होगी जो दूसरे दिन की दोपहर 12 बजे टाटानगर व दोपहर तीन बजे बदामपहाड़ पहुंचेगी।
इसके अलावा बीरमित्रापुर-पुरी-बीरमित्रापुर स्पेशल 25 जून व चार जुलाई को व डान ट्रेन 26 जून व पांच जुलाई को सुबह पौने 10 बजे रवाना होगी।
08389 बड़बिल-पुरी बड़बिल स्पेशल 25 जून व चार जुलाई को बड़बिल से शाम पांच बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन सवा चार बजे पुरी पहुंचेगी। जबकि डाउन ट्रेन 08390 स्पेशल ट्रेन 27 जून व छह जुलाई की रात नौ बजकर 40 मिनट पर पुरी से रवाना होकर सुबह 10 बड़बिल पहुंचेगी।
वहीं, 08385 राउरकेला-पुरी स्पेशल ट्रेन 25 जून व चार जुलाई की सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर राउरकेला से रवाना होकर रात सवा 11 बजे पुरी पहुंचेगी।
जबकि 08386 डाउन ट्रेन 28 जून व छह जुलाई की सुबह तीन बजे पुरी से रवाना होकर दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर राउरकेला स्टेशन पहुंचेगी। रेल प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।