Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी को टक्कर देने को तैयार रतन टाटा, अमेजन और वालमार्ट भी टेंशन में

    भारत के रीटेल सेक्टर पर पहले अमेजन व फ्लिपकार्ट का वर्चस्व था। लेकिन देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने खुदरा सेक्टर में जियो मार्ट लाकर उनके सामने चुनौती पेश कर दी। लेकिन अब रतन टाटा इन सभी को चुनौती देने के लिए मैदान पर उतरने जा रहे हैं।

    By Jitendra SinghEdited By: Updated: Fri, 28 May 2021 09:35 AM (IST)
    Hero Image
    मुकेश अंबानी को टक्कर देने को तैयार रतन टाटा

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। भारत के रीटेल सेक्टर पर पहले अमेजन व फ्लिपकार्ट का वर्चस्व था। लेकिन देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने खुदरा सेक्टर में जियो मार्ट लाकर उनके सामने चुनौती पेश कर दी। जब मुकेश मैदान में कूदे तो रतन टाटा कैसे पीछे रह सकते थे। टाटा समूह ने अपने तरकश से एक और तीर निकाला है। आनलाइन ग्रोसरी बिग बास्केट व आनलाइन फार्मेसी 1mg में ज्यादातर स्टेक अपने हाथ में लेने के बाद अब इनकी नजर क्योरफिट (Curefit) पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा समूह curefit के अधिग्रहण की तैयारी कर रहा है। इसके संस्थापक मुकेश बंसल से बातचीत अंतिम दौर में है। यह वही मुकेश बंसल हैं, जिन्होंने फ्लिपकार्ट की स्थापना की थी। वह ऑनलाइन फैशल रिटेलर मिंत्रा के सह संस्थापक भी हैं। वह पिछले पांच साल से क्योरफिट को संभाल रहे हैं। खबर यह भी है कि उन्हें टाटा के डिजिटल बिजनेस में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।

    रिलायंस, अमेजन, वालमार्ट के साथ होगी जंग

    हाल ही में क्योरफिट ने खुद को Cult.Fit नाम से रिब्रांड किया है। रिब्रांड के साथ ही यग स्टार्टअप ने अबतक 41.8 अरब डॉलर जुटा चुका है और इसका पिछला वैल्यूएशन लगभग 80 करोड़ डॉलर का था। Cult.Fit के निवेशकों में Temasek, Accel और Kalaari Capital जैसे नामी गिरामी निवेशक शामिल हैं। क्योरफिट का टाटा के जुड़ने के साथ ही वह रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऐमजॉन और वॉलमार्ट की कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ जंग अहम साबित होगा।

    बंसल ने मिंत्रा को फर्श से अर्श तक पहुंचाया

    मुकेश बंसल की बात करें तो उन्होंने काफी कम समय में मिंत्रा को आसमान पर पहुंचा दिया। टाटा समूह के लिए उनका यही अनुभव काम आएगा। मिंत्रा को 2014 में फ्लिपकार्ट ने 33 करोड़ डॉलर में खरीदा था। बाद में बंसल फ्लिपकार्ट से जुड़ गए और कंपनी के संस्थापक सचिन बंसल के साथ काम किया। पिछले महीने टाटा डिजिटल को बिग बास्केट में 64 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने मंजूरी दे दी थी। ऐसे में आनलाइन ग्रोसरी सेक्टर में दिग्गजों के बीच टक्कर होना तय है। टाटा समूह के पास 100 से ज्यादा कंपनी है और सभी के उत्पादों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए सुपर एप लांच करने जा रहा है। ग्रोसरी में बड़ा दांव खेलने के बाद टाटा समूह हेल्थकेयर व फिटनेस सेगमेंट में भी बड़ा निवेश करने जा रहा है। 1mg के साथ उसकी बात चल रही है और वह 55 फीसद हिस्सेदारी खरीद सकता है। उधर, क्योरफिट से बातचीत भी अंतिम चरण में है।