Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर के इस मंदिर में बज रहा था रामधुन, पुलिस ने उतरवाया लाउडस्पीकर, कहा- बिगड़ सकता है सांप्रदायिक माहौल Jamshedpur News

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 03:21 PM (IST)

    कदमा के शास्त्री नगर में मंदिरों से थानेदार ने माइक उतरवा लिया क्योंकि उस माइक में कैसेट के माध्यम से कम आवाज में राम धुन बज रहा था।

    जमशेदपुर के इस मंदिर में बज रहा था रामधुन, पुलिस ने उतरवाया लाउडस्पीकर, कहा- बिगड़ सकता है सांप्रदायिक माहौल Jamshedpur News

    जमशेदपुर (जासं) । अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर पूजा-अर्चना हो रही है। इसे लेकर शहर में उत्सव मनाया जा रहा है। शहर के सभी मंदिरों की सजावट की गई है। मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है। कदमा के शास्त्री नगर स्थित हनुमान मंदिर में लाउडस्पीकर से रामधुन बजाया जा रहा था। यह देखकर कदमा थाना की पुलिस वहां पहुंची और लाउडस्पीकर उतरवा दिया। इसका मंदिर कमेटी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो पुलिस का कहना था कि इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर भाजपा नेता देवेंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार श्री राम विरोधी है यह साबित हो गया। कदमा के  शास्त्री नगर में मंदिरों से थानेदार ने माइक उतरवा लिया क्योंकि उस माइक में कैसेट के माध्यम से कम आवाज में राम धुन बज रहा था। दरोगा का कहना है कि सरकार का आदेश है राम धुन नहीं बजेगा। माहौल बिगड़ेगा। झारखंड सरकार के  इस असंवैधानिक कार्य का हम पुरजोर विरोध करते हैं। झारखंड सरकार की बाबरी नीति और औरंगजेब की सोच हम सभी नहीं चलने देंगे। आगे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन होगा सरकार सावधान हो जाए। ज्ञात हो कि देवेंद्र सिंह भाजपा में जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष व पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा पश्चिम के प्रत्याशी रहे थे।