Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर एसपी रहे राकेश मिश्रा बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा से ठोकेंगे ताल, पीके ने जताया भरोसा

    Updated: Fri, 10 Oct 2025 02:12 PM (IST)

    जमशेदपुर के एसपी रहे राकेश मिश्रा अब बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा से अपनी किस्मत आजमाएंगे। उन्हें प्रशांत किशोर का समर्थन मिला है, जिससे उनकी उम्मीदवारी को मजबूती मिली है। मिश्रा ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है और दरभंगा क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं।

    Hero Image

    जमशेदपुर एसपी रहे राकेश कुमार मिश्रा। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर के चर्चित एसपी रहे राकेश कुमार मिश्रा बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी की ओर से दरभंगा सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

    लंबे समय तक पुलिस सेवा में रहे आरके मिश्रा अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जाने जाते है। मूल रूप से सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले है।

    जमशेदपुर में बिल्डर हरि सावा हत्याकांड का सफल उद्धभेदन कर मामले में कई सफेदपोश को जेल भेजा था। इस हत्याकांड की बड़ी चर्चा हुई थी क्योंकि उस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की साकची आम बागान में चुनावी सभा थी। विपक्ष ने काफी बवाल मचाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अविभाजित बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार थी। राकेश मिश्रा ने जमशेदपुर के एसपी के रूप में 19 फरवरी 1999 में योगदान दिया था। 26 जून 2000 तक वे जिले के एसपी रहे।

    तीन दशकों से अधिक की सेवा के साथ पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी थे। सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक के साथ आईआईटी, बीएचयू वाराणसी के पूर्व छात्र, वे नक्सलवाद और संगठित अपराध से निपटने में अपने नेतृत्व के लिए चर्चित रहे है। हैं।

    होमगार्ड्स, नागरिक सुरक्षा और अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक (डीजी) और आईटीबीपी और सीआईएसएफ में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) सहित प्रमुख पदों पर कार्य किया है।

    सीआरपीएफ में उनके रणनीतिक नेतृत्व ने, विशेष रूप से झारखंड और त्रिपुरा क्षेत्रों में, आंतरिक सुरक्षा प्रयासों को काफी मजबूत किया। कानून प्रवर्तन में अपने अभिनव दृष्टिकोण के लिए पहचाने जाने वाले बिहार में पुलिस आधुनिकीकरण में भी योगदान दिया है।

    उनकी उत्कृष्ट सेवा ने उन्हें राष्ट्रपति के पुलिस पदक सहित कई दिलाई हैं। पुलिसिंग से परे, वे शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, आरके मिशन स्कूल के संचालन में योगदान देते हैं।