Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Weather: जमशेदपुर में बिगड़ने वाला है मौसम, IMD ने तेज बारिश और वज्रपात को लेकर जारी किया अलर्ट

    Updated: Wed, 21 May 2025 02:33 PM (IST)

    जमशेदपुर में मौसम बदल रहा है दिन में धूप और शाम को आंधी के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है और ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में तेज धूप और शाम में हवा के साथ वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया है।

    मंगलवार को भी दिन में तेज धूप और शाम होते-होते आंधी के साथ वर्षा देखने को मिली। हालांकि, कुछ ही देर के बाद मौसम सामान्य हो गई। भारतीय मौसम विभाग के

    अनुसार, अगले छह दिन इसी तरह का मौसम देखा जा सकता है। बुधवार को भी वर्षा होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

    वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की अपील

    वहीं, 25 व 26 मई को जोरदार वर्षा और वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसे लेकर भी मौसम विभाग अलर्ट जारी किया है।

    मौसम विभाग ने लोगों से वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की अपील की है। पेड़ के नीचे और ऊंचाई वाले स्थान पर वज्रपात होने की संभावना अधिक रहती है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान

    37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई। वहीं, 0.4 एमएम वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 26 मई के बीच शहर का तापमान 38 से 36 के बीच रहेगा। ऐसे में गर्मी से भी शहरवासियों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें