Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Accident in Chaibasa: डांगोवापोसी में रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत, मार्निंग वाक पर निकले थे प्रधान पुरती

    जगन्नाथपुर जीआरपी थाना अंतर्गत दक्षिण- पूर्व रेलवे के डांगोवापोसी यार्ड में पुरतीदिघिया गांव के प्रधान पुरती नामक एक रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है।प्रधान पुरती ऊपरी उपस्कर अनुभाग डिपो में एमसीएम पद पर कार्यरत थे।

    By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Mon, 31 May 2021 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधान पुरती मॉर्निंगवाक पर निकले थे। इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए।

    जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम), जासं। झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल इलाके से दुखद खबर है। यहां हादसे में एक रेल कर्मचारी की जान चली गइ है। जगन्नाथपुर जीआरपी थाना अंतर्गत दक्षिण- पूर्व रेलवे के डांगोवापोसी यार्ड में पुरतीदिघिया गांव के प्रधान पुरती नामक एक रेलकर्मी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह ग्रामीणों ने डांगुवापोसी रेलवे यार्ड के रेलवे लाइन संख्या 9 स्थित वे ब्रिज के पास रेलकर्मी का सर और धड़ ट्रैक पर सटा हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी। सूचना मिलने पर जीआरपी थाना डांगुवापोसी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर सदर हॉस्पीटल चाइबासा पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पुरती ऊपरी उपस्कर अनुभाग डिपो में एमसीएम पद पर कार्यरत थे। कई महीनों से बीमार चल रहे थे। वह सुबह मॉर्निंगवाक पर निकले थे इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर मौत हो गइ।

    पुलिस आत्महत्या के नजरिए से भी देख रही

    वैसे तो उनका गांव पुरतीदिघिया में है पर वे डांगुवापोसी के बाजार मोहल्ला स्थित रेलवे क्वार्टर में रहते थे। डांगुवापोसी ओसी से मिली जानकारी के अनुसार प्रथमदृष्टा आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। रेलकर्मी प्रधान पुरती अवकाश (आरएमसी सीक) पर थे। बावजूद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। परिजनों से पूछताछ भी की जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलने पर मेंस कांग्रेस शाखा सचिव सुभाष मजूमदार और एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवपाल बिरुवा भी घटनास्थल पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। मृततक रेलकर्मी प्रधान पुरती की उम्र लगभग 50 वर्ष थी। परिवार के लोग हालांकि, यह नहीं मान रहे कि पुरती ने आत्महत्या की होगी। उनका कहना है कि वे बीमार जरूर थे, पर कभी एेसा अहसास नहीं हुआ कि वे आत्महत्या की सोच सकते हैं।