Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जनरल या स्‍लीपर नहीं एसी फर्स्‍ट क्‍लास पर है चोरों की नजर, 'साहब' का जूता चुरा भागे बदमाश, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

    ट्रेन के जनरल स्‍लीपर और कभी-कभार थर्ड एसी से सामान चोरी हो जाना आम है लेकिन बात जब एसी फर्स्‍ट क्‍लास की हो तो मामला आम से खास बन जाता है। साउथ बिहार एक्‍सप्रेस में कुछ ऐसा ही हुआ जब रेलवे के एक बड़े अधिकारी का जूता ट्रेन के प्रथम श्रेणी के डिब्‍बे से चोरी हो गया। इस मामले को लेकर खलबली मच गई है।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 25 Oct 2023 10:36 AM (IST)
    Hero Image
    साउथ बिहार एक्‍सप्रेस के एसी फर्स्‍ट क्‍लास से रेलवे की अधिकारी के जूते की चोरी।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल में रेलवे के एक अधिकारी का ट्रेन से जूता चोरी हो गया। इन्होंने मामले की लिखित शिकायत टाटानगर जीआरपी से की है। हालांकि, अब यह एक चर्चा का विषय बन गया है क्‍योंकि साहब का जूता काफी महंगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीट के नीचे जूता उतार कर रख थे सा‍हब

    मामला 24 अक्टूबर का है। चक्रधरपुर मंडल के असिस्टेंट डिवीजन मैनेजर इलेक्ट्रिकल (क्रू एंड वैगेन) 27 वर्षीय अधिकारी गौरव पटना से 23 अक्टूबर को 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस से वापस टाटानगर आ रहे थे।

    संबधित अधिकारी ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह कोच नंबर ए-1 में सीट नंबर 25 से आ रहे थे। पटना साहिब से रात में लगभग नौ बजे ट्रेन खुलने पर उन्होंने अपना जूता सीट के नीचे उतार रख दिया था।

    यह भी पढ़ें: 'मां नहीं डायन है तू..!' कहकर बेटे ने गला दबाकर कर दी बुजुर्ग की हत्‍या, कहता था- 'मेरे बच्‍चों की तू है कातिल'

    साहब का जूता ढूंढ़ने में लगे रेलवे के अधिकारी

    24 अक्टूबर जब ट्रेन सुबह लगभग आठ बजे टाटानगर पहुंची और तो उनका जूता सीट के नीचे से नदारद मिला। अधिकारी ने अपने स्तर से जूते की तलाश की, लेकिन जूता नहीं मिला।

    मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद एक बार फिर ट्रेन में यात्री सुरक्षा व सामानों की सुरक्षा बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।

    वहीं, घटना के बाद रेलवे के अधिकारी साहब का जूता ढूंढ़ने में लग गए हैं क्योंकि फर्स्ट क्लास एसी कोच से सामान चोरी होना, वह भी साहब का, कीमत सुनकर रेलवे अधिकारियों की सांस फूल रही है, साथ ही अब पता लगाया जा रहा है कि उक्त कोच में किस पेंट्री मैन की ड्यूटी लगी थी।

    इतने हजार का था जूता

    लिखित शिकायत में दी गई जानकारी में पता चला है कि रेलवे अधिकारी का जूता 19 हजार 800 रुपये का था। एडिडास कंपनी का जूता अल्ट्रा बोल्ट माॅडल का काले रंग का था।

    इस घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में चर्चा है कि इतने में तो वे 10 जूते खरीद लेते, लेकिन चोरी हुए जूते को तलाश भी करना है क्योंकि जूता साहब का जो है, जो रेलवे के बड़े अधिकारी हैं।

    यह भी पढ़ें: Ranchi Train Reschedule: रांची रेल मंडल की ये ट्रेनें 25 अक्टूबर से रहेंगी प्रभावित, यात्रा से पहले देखे लें ये लिस्ट