Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Employee Murder: झारखंड के पोसैता रेलवे स्टेशन के पास रेल कर्मचारी की हत्या, मनोहरपुर पुलिस छानबीन में जुटी

    Railway Employee Murder झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर थाना इलाके में उमेश कच्छप नामक रेल कर्मी की हत्या कर दी गयी। उसकी लाश रेल लाइन के किनारे मिली। वह पौसेता स्थित क्वार्टर से ड्यूटी के लिए निकला था।

    By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Wed, 06 Oct 2021 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    पौसेता में रेलकर्मी की हत्या के बाद घटनास्थल पर जांच पडताल में जुटी पुलिस।

    मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), जागरण संवाददाता। चाईबासा जिला के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के पोसैता रेलवे स्टेशन के पास बीती रात रेलकर्मी की निर्मम हत्या हुई। मृतक रेलकर्मी पोसैता का रहने वाला उमेश कच्छप था। वह रेलवे में ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत था एवं मनोहरपुर में रेल क्वार्टर में रहा करता था। मंगलवार की शाम वह डयूटी जा रहे हैं बोल कर अपने क्वार्टर से निकला। दूसरे दिन बुधवार की सुबह उमेश का शव पोसैता स्टेशन के पास रेल पोल संख्या पीएसटी/1063 के पास रेल लाइन किनारे पडा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर घटना की सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस बुधवार को घटना स्थल शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु चक्रधरपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है। उमेश कच्छप की हत्या में धारधार हथियार उपयोग किये जाने की संभावना जतायी जा रही है क्योंकि मृतक के गला में धारधार हथियार घोपे जाने का जख्म देखा गया है। पुलिस को अबतक हत्यारा व हत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने सभी बिन्दुओं पर पड़ताल शुरू कर दिया है।  मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश कच्छप मंगलवार को शाम सारंडा डीएमयू ट्रेन संख्या 68026 डाउन ट्रेन से मनोहरपुर से पोसैता ड्यूटी के लिए निकला था। देर शाम लगभग 7:30 बजे उमेश को उसके सहयोगी रेल कर्मी के साथ पोसैता रेल स्टेशन पर देखा गया था। सुबह लगभग 7:30 बजे पोसैता रेल स्टेशन व पोसैता रेल फाटक के बीच रेल पोल संख्या पीएसटी/ 1063 के पास रेल लाइन किनारे उसका शव देखा गया। बताया जाता है कि उमेश पोसैता पहुंच कर रात में मेट के पास ड्यूटी में उपस्थिति भी दर्ज नहीं कराया था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रेलकर्मी उमेश कच्छप की हत्या रात्रि 8 बजे के बाद ही अन्यत्र कर रेल लाइन के किनारे शव को छोड़ दिया गया। क्योंकि शव से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित पीसीसी सड़क के किनारे जगह जगह खून के धब्बे देखे गए।