रात के अंधेरे में रेल संपत्ति पर हाथ साफ! बंडामुंडा और राउरकेला में खड़ी टीआरटी ट्रेनों से कीमती केबल चोरी
बंडामुंडा और राउरकेला में रात के अंधेरे में चोरों ने रेल संपत्ति पर धावा बोला। खड़ी टीआरटी ट्रेनों से कीमती केबल चुरा लिए गए, जिससे रेलवे को नुकसान हुआ। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है।

यार्ड में खड़ी दो टीआरटी (ट्रैक रिलेइंग ट्रेन) से कीमती कापर केबल की हुई चोरी।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और बंडामुंडा यार्ड में खड़ी दो टीआरटी (ट्रैक रिलेइंग ट्रेन) से कीमती कापर केबल चोरी होने की घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी की यह वारदात 19 और 20 अक्तूबर की दरम्यानी रात में हुई। जानकारी के अनुसार, कांसबाहाल और कुलुंगा स्टेशनों के बीच 21 अक्तूबर को प्रस्तावित मेगा ब्लाक के दौरान इन दोनों टीआरटी ट्रेनों का उपयोग किया जाना था। इसके लिए रेलवे बोर्ड से पहले ही स्वीकृति मिल चुकी थी, लेकिन कार्य शुरू होने से पहले ही चोरों ने दोनों ट्रेनों को निशाना बना लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।