Indian Railways Update : रेल यात्री ध्यान दें- टाटानगर से गुजरनेवाली ये छह ट्रेनें चल रही हैं विलंब से
Indian Railways Late Running Train LIST. टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली छह ट्रेन मामूली ही सही लेकिन देर से चल रही है। याेग नगरी ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 08478 पुरी स्पेशल फेयर ट्रेन छह बजकर 14 मिनट पर आने की संभावना है।

जमशेदपुर, जासं। टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली छह ट्रेन मामूली ही सही लेकिन देर से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है हावड़ा से चलकर पुणे को जाने वाली 02222 हावडा पुणे कोविड 19 एसी दुरंतो स्पेशल। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह आठ बजकर 50 मिनट है और यह ट्रेन अब 10 मिनट विलंब से सुबह नौ बजे टाटानगर के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आने की संभावना है।
वहीं, आनंद विहार से चलकर पुरी को जाने वाली 02876 नीलांचल कोविड 19 विशेष ट्रेन 12 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजे के बजाए नौ बजकर 12 मिनट टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है। इसके अलावे बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर भी छह मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 16 मिनट पर आने की संभावना है। जबकि हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 58662 हटिया टाटा पैसेंजर ट्रेन आठ मिनट विलंब विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 38 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है।
ये ट्रेनें भी चल रही हैं देर से
वहीं, रांची से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02896 हावडा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चार मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 50 मिनट के बजाए 10 बजकर 54 मिनट पर टाटानगर स्टेशन पहुंचने की संभावना है। वहीं, इसके अलावे दानापुर से चलकर टाटानगर आने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल दो मिनट और याेग नगरी ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 08478 पुरी स्पेशल फेयर ट्रेन चार मिनट विलंब से शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए छह बजकर 14 मिनट पर आने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।