Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्का जैन यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में बोले रेडिया जॉकी मनोज, रेडियो प्रोफेशनल बनने के लिए प्रैक्टिकल ज्ञान और लगन महत्वपूर्ण

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 04:03 PM (IST)

    अर्का जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने रेडियो जॉकी के साथ विशेष सत्र का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को कई महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया और बताया कि एफएम रेडियो में नौकरी की बहुत संभावनाएं हैं।

    Hero Image
    अर्का जैन यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते रेडियो जॉकी आरजे मनोज।

    जमशेदपुर, जासं। अर्का जैन यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग ने आर. जे. टाक ऐन इंटरैक्टिव सेशन विथ रेडियो जॉकी का आयोजन किया। एफएम रेडियो क्षेत्र में व्यवसायिक मार्गदर्शन पर आधारित इस खास वर्चुअल सत्र में विशेषज्ञ वक्ता रेडियो सिटी 91.1 एफ. एम. के रेडियो जॉकी आर. जे. मनोज थे । इस आनलाइन सत्र के संयोजक पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राहुल अमीन थे और कोऑर्डिनेटर एवं होस्ट पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर श्याम कुमार थे। विशेषज्ञ वक्ता रेडियो सिटी 91.1 एफ. एम. के रेडियो जॉकी आर. जे. मनोज ने एफ. एम. रेडियो से जुड़ी अपने अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया और बताया कि छात्रों के लिए एफ.एम. रेडियो में नौकरी की बहुत संभावनाएं हैं। साथ ही उन्होंने एफ. एम. रेडियो के अलग-अलग कार्य - जैसे रेडियो जॉकी, रेडियो प्रोड्यूसर, म्यूजिक मैनेजर, प्रोग्रामिंग हेड जैसे कार्यों के बारे में बताया। साथ ही रेडियो शो के दौरान रेडियो जॉकी द्वारा रचनात्मकता को बनाए रखने के बारे में भी छात्रों को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि रेडियो प्रोफेशनल बनने के लिए प्रैक्टिकल ज्ञान और लगन महत्वपूर्ण है, इसलिए अपने कोर्स के दौरान ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल्स पर ध्यान दें। तभी आप एक अच्छे रेडियो प्रोफेशनल और मीडिया कर्मी बन पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

            छात्रों को विशेषज्ञ वक्ता से रेडियो प्रोफेशन से जुड़ी सवाल पूछने का भी मौका मिला एवं विशेषज्ञ वक्ता ने छात्रों के सभी सवालों का बारीकी से जवाब दिया। पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डा. राहुल अमिन ने कहा कि त्रकारिता और जनसंचार विभाग छात्रों के फायदे के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। छात्रों के लिए एफ.एम. रेडियो में नौकरी की बहुत संभावनाएं हैं। जब हमारे छात्र मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स से रूबरू होते हैं तो उन्हें काफी कुछ उनसे सिखने को मिलता है।