Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिविर का उद्देश्य, सरल तरीके से मिले योजनाओं का लाभ : मुकलेश चंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 06:10 AM (IST)

    घाटशिला प्रखंड कार्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला व अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) मुकलेश चंद्र नारायण अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक बीडीओ कुमार एस अभिनव सीओ रिकु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया..

    Hero Image
    शिविर का उद्देश्य, सरल तरीके से मिले योजनाओं का लाभ : मुकलेश चंद्र

    संवाद सहयोगी, घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला व अपर सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) मुकलेश चंद्र नारायण, अनुमंडल पदाधिकारी सत्यवीर रजक, बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ रिकु कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगे थे। शिविर में करीब एक करोड़ 51 लाख 39 हजार 750 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया। शिविर को संबोधित मुकलेश चंद्र नारायण ने कहा कि आम जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरल तरीके से मिले, इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया। विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कानूनी मदद की जाती हैं। न्यायपालिका का काम योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है कि नहीं यह सुनिश्चित करना है। इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था संग समन्वय स्थापित कर ऐसे शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि आम लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों से काम लें, सभी आपकी सेवा के लिए : एसडीओ

    एसडीओ ने कहा कि आम जनता अपने अधिकार को जान सके इसीलिए शिविर का आयोजन किया गया है। अपने अधिकारों को जानने के लिए विभागीय कर्मी से मिलें। बिचौलिया व दलालों के चक्कर में न आएं। इसीलिए शिविर में न्यायपालिका, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि कौन सी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा, ताकि लाभ आपको मिल सके। आपको अपना अधिकार जानना होगा। योजनाओं का लाभ लेने का काम करें। अधिकारियों से काम लें, सभी आपकी सेवा के लिए हैं। कोई नहीं कह सकता हम नौकरी करते हैं। तभी इस प्रकार के शिविर का उद्देश्य पूरा होगा और हम सफल हो पाएंगे। शिविर को बीडीओ कुमार एस अभिनव, सीओ रिकु कुमार समेत अन्य ने भी संबोधित किया। मौके पर सीडीपीओ सुप्रिया शर्मा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आनंद कुमार, जिप सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, देवयानी मुर्मू समेत अन्य मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप बारिक ने किया।

    इन विभागों की परिसंपत्तियों का हुआ वितरण : शिविर में अलग-अलग विभागों की कुल 381 परिसंपत्तियों का वितरण हुआ। इसमें 29 केसीसी कार्ड, एक कोनोवीडर, 17 सोइल हेल्थ कार्ड , एक बीरजीई/एनआइएसएम/एमएसएमई, 25 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्र, आठ पूर्णता प्रमाण पत्र, 30 मेसन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, 12 जॉब कार्ड, चार इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र, राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना का चार स्वीकृति पत्र, राज्य वृद्धावस्था पेंशन के 12 स्वीकृति पत्र, दो व्हीलचेयर, 49 ग्रीन कार्ड, 12 धोती साड़ी, तीन पैंट-शर्ट, आठ वनपट्टा, पांच भूमि बंदोबस्ती, 37 धोती साड़ी कंबल , दो एसबीएमजी, 11 मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, चार कन्यादान, एक ट्राई साइकिल, चार जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, 37 उत्पादक समूह, 48 बैंक लिकेज, एक सोलर पंप व 10 मच्छरदानी का वितरण हुआ।

    संविधान प्रदत्त अधिकार दिलाना उद्देश्य : स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एक दिवसीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी वाल्टर भेंगरा ने दीप जलाकर किया। मौके पर एसडीजीएम ने कहा कि शिविर का उद्देश्य आम लोगों को संविधान प्रदत्त अधिकार दिलाना है ताकि कोई भी व्यक्ति संसाधन की कमी से न्याय से वंचित न रह जाए। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। लोग यह समझें कि जो भी सरकार दे रही है, इसका प्रावधान संविधान में किया गया है। इस बात को दूसरों को भी बताएं तथा जागरूक करें। मौके पर बीडीओ देवलाल उरांव ने कहा कि कोरोना के गाइडलाइन को देखते हुए सुरक्षित दूरी का पालन करते हुए यह शिविर आयोजित किया गया है। इस बात का विशेष ख्याल रखा गया है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लाभुकों को मिले। शिविर में एसडीजेएम ने बाल विकास परियोजना द्वारा चयनित एक शिशु का अन्नप्राशन भी खीर खिलाकर कराया। इसके अलावा समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, जेएसएलपीएस, कृषि, प्रखंड व अंचल कार्यालय द्वारा चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर जिला पार्षद जगन्नाथ महतो, शिवचरण हांसदा, डॉ अरुण कुमार, कल्याण पदाधिकारी गौरीशंकर साव, प्रभारी कृषि पदाधिकारी देव कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सविता सिन्हा, शशिलता कुजूर, बेलमती जोको, जेएसएलपीएस की बीपीएम सुमी मार्डी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

    शिविर में 1.11 करोड़ की परिसंपत्तियां वितरित : विधिक सेवा शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच कुल एक करोड़ 11 लाख 42100 रु की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसमें जेएसएलपीएस द्वारा चयनित 35 महिला समूहों के बीच 5.25 लाख रु की चक्रीय निधि, 67 समूहों के बीच 67 लाख रु की सीसीएल राशि तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक लाभुक को दो लाख रुपए का चेक एसडीजेएम के हाथों प्रदान किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के 10-10 लाभुकों को प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 66, आदिम जनजाति पेंशन योजना के दो, विधवा सम्मान पेंशन योजना के 10 तथा राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के 20 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। ग्राम प्रधान को मानदेय व हाथी से मृत्यु का मुआवजा आदि का भी वितरण किया गया।