जनप्रतिनिधियों ने किया सड़क का शिलान्यास
राज्य संपोषित योजना से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक रामदास सोरेन ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया।
संवाद सूत्र, गालूडीह : राज्य संपोषित योजना से स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक रामदास सोरेन ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में दो करोड़ 56 लाख की लागत से सड़क का निर्माण संवेदक मनोज अग्रवाल कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य बड़ाखुर्सी पंचायत के पीएमजीएसवाय सड़क आमतलगोडा से जोड़िशा पंचायत के छोलागोरा गांव होते हुए बाघुरिया पंचायत के काशिया गांव तक तीन किलोमीटर तक होगा। सड़क तीन पंचायत को जोड़ेगा। मौके पर कनीय अभियंता सरोज कुमार सिंह, झामुमो घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, भाजपा नेता हराधन सिंह, अमरदीप शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजाराम महतो, मुखिया प्रतिनिधि हरिपद सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दुर्गा मुर्मु, निरंजन महतो,श्रवण अग्रवाल, अबनी महतो, अजय महतो, रतन महतो, धीरेंद्रनाथ महतो,सचिन सरकार, भादो हांसदा, शिपु शर्मा, प्रधान सोरेन, बबलू हुसेन, लखपति गिरी समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं करने पर समर्थकों का हंगामा
राज्य संपोषित योजना अंतर्गत बड़ाखुर्शी में शनिवार को सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में जिला परिषद तुलसी वाला मुर्मू, तीन पंचायत के मुखिया एवं पंसस को आमंत्रित नहीं किया गया। शिलापट पर सांसद-विधायक के अलावा किसी भी पंचायत प्रतिनिधियों का नाम नहीं लिखा गया था। कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के समर्थकों ने शिलान्यास स्थल पर जमकर हंगामा किया। पार्षद प्रतिनिधि दुर्गा मुर्मू, मुखिया प्रतिनिधि हरिपद सिंह, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो ने सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामदास सोरेन से ग्रामीण कार्य विभाग एवं संवेदक मनोज अग्रवाल के खिलाफ शिकायत की। शिलान्यास के बहिष्कार करने की बात कही। समर्थकों का कहना है कि विभागीय अधिकारी एवं संवेदक ने प्रोटोकाल का उल्लंघन किया है। विभाग के अधिकारी एवं संवेदक के द्वारा गलती मानने पर एवं सांसद द्वारा समझाने पर समर्थक शांत हो कर स्थल से गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।