बच्चा चोरी की अफवाह में मारे गए लोगों के परिजनों का प्रदर्शन
बागबेड़ाके नागाडीह में विकास वर्मा, गौतम वर्मा के अलावा गंगेश गुप्ता की हत्या कर दी गई थी।

जमशेदपुर, जेएनएन। बागबेड़ा में गुरुवार की रात में बच्चा चोर के संदेह तीन युवकों की पीट-पीट कर हत्या किए जाने के विरोध में उनके परिजन व सामाजिक संगठन से जुड़े लोग शुक्रवार सुबह सड़क पर उतर आए। इन लोगों ने जुगसलाई-बिष्टुपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।
जुगसलाई बाजार को बंद करवा दिया। सड़क पर जहां-तहां टायर जला कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। सीनियर एसपी, सिटी एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी क्षेत्र में कैंप किए हुए है। वहीं, पुलिस मुख्यालय सेएडीजी जमशेदपुर पहुंचे गए हैं।
Jharkhand: 3 people beaten to death in Jamshedpur's Bagbera over suspicion of child theft; kin of deceased demand compensation (18/5) pic.twitter.com/33y0aRsW93
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
बागबेड़ाके नागाडीह में विकास वर्मा, गौतम वर्मा के अलावा गंगेश गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की अफवाह में सात को पीट-पीट कर मार डाला, तनाव

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।