गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष झांकी नहीं निकलेगी, पुरस्कार वितरण भी नहीं किया जाएगा, बोले पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डा. एम तमिल वणन
गणतंत्र दिवस पर इस बार कोविड के कारण कोई झांकी नहीं निकलेगी। इसकी जानकारी पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डा. एम तमिल वणन ने दी है। उन्होंने गोपाल मैदान में आयोजित परेड पूर्वाभ्यास का भी निरीक्षण किया तथा कई निर्देश भी दिए। इस बार बच्चों की प्रभातफेरी पर भी प्रतिबंध है।