Indian Railways, IRCTC : रेलकर्मियों की बल्ले-बल्ले, अब यात्रा कैंसिल होने के बाद भी मिलेगा यह लाभ
Indian Railways IRCTC रेलवे ने 78 दिन का बोनस की घोषणा के बाद अपने कर्मचारियों को फिर दीपावली बोनांजा दिया है। अब अगर कोई रेलकर्मी प्रिविलेज पास पर सफर करने की तैयारी कर रहे हैं और किसी कारणवश नहीं जा पाते हैं तो फिर आपको यह लाभ मिलेगा...

जमशेदपुर : रेलवे कर्मचारियों को प्रतिवर्ष उनके ग्रेड के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में यात्रा के लिए तीन प्रिविलेज पास और चार प्रिवलेज टिकट आर्डर मिलता है। पूर्व में इन पास से टिकट बनाने पर यदि वेटिंग के कारण या किसी कारण यात्रा रद करने पर पास की वैधता भी समाप्त हो जाती थी।
लेकिन रेलवे बोर्ड के नए आदेश के बाद अब ये पास आनलाइन ही संबधित कर्मचारी के एचआरएमएस में वापस आ जाएगी। नई व्यवस्था को तत्काल से प्रभावी करते हुए रेलवे बोर्ड ने पुरानी व्यवस्था में संशोधन के लिए कृष व आइआरसीटीसी को आदेश दिए हैं। देश भर में लगभग 12 लाख रेल कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
रेलवे बोर्ड ने ये भी आदेश किए जारी
- प्रिवलेज, ड्यूटी, पोस्ट रिटायरमेंट, कंपसेंट्री, मेटल व अन्य पास एक बार में एक ही ट्रेन के लिए टिकट बनेगी।
- तीन बार यात्रा रद करने के बाद संबधित पास की वैधता समाप्त हो जाएगी।
- टेलीफोन से टिकट बुक कराने या रद करने की सुविधा समाप्त।
- बेक जर्नी को अलग यात्रा ही माना जाएगा और सुविधा लेने के लिए अलग पास लगेंगे।
- मेटल या ड्यूटी पास से एक बार में एक ही ट्रेन में आरक्षण की सुविधा मिलेगी।
टाटा-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 से शुरू
जमशेदपुर : टाटानगर से चलकर भागलपुर होते हुए गोड्डा के लिए 18185-18186 साप्ताहिक ट्रेन 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेन परिचालन के समय की घोषणा कर दी है। आदेश के तहत 03410 गोड्डा टाटा वन-वे उद्घाटन स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन टाटानगर से दोपहर दो बजे शुरू होकर शाम पांच बजकर 30 मिनट पर बाेकारो स्टील सिटी, सात बजकर 10 मिनट पर धनबाद, रात आठ बजकर 31 मिनट पर चितरंजन, रात नौ बजकर 57 मिनट पर जसीडीह, रात 12 बजकर 25 मिनट पर किऊल, रात एक बजकर 29 मिनट पर जमालपुर, दो बजे सुल्तानगंज, तीन बजकर 35 मिनट पर भागलपुर होते हुए मंगलवार सुबह सात बजकर 20 मिनट पर गोड्डा पहुंचेगी। वहीं, गोड्डा से ये ट्रेन मंगलवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर बुधवार सुबह पौने सात बजे टाटानगर पहुंचेगी। 22 कोच वाले इस ट्रेन में तीन सामान्य कोच, 12 स्लीपर, तीन थर्ड एसी, दो सेकेंड एसी होंगे।
भागलपुर के लिए बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई : सांसद
टाटा-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि भागलपुर के लिए सीधी ट्रेन की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। इस ट्रेन के शुरू होने से टाटा से गोड्डा के बीच आने वाले स्टेशनों से यात्रियों को आवागमन में आसानी होगी। मैं लंबे समय से इस ट्रेन के परिचालन शुरू कराने के लिए प्रयासरत था। इसके लिए रेल मंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड को भी पत्राचार किया। बकौल सांसद, इस ट्रेन सेवा में और भी सुधार की व्यापक संभावनाएं है जो समय के साथ सुनिश्चित कराया जाएगा। मेरा यात्रियों से आग्रह है कि इस ट्रेन में सफर कर इसकी उपयोगिता को सार्थक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।