Prepaid Taxi At Tatanagar Railway Station: दिल्ली, कोलकाता की दर्ज पर टाटानगर स्टेशन पर रेडियो प्री-पेड टैक्सी सेवा शुरु, जानिए कैसे कर सकेंगे बुकिंग
Prepaid Taxi At Tatanagar Railway Station टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रियों को रांची जादूगोड़ा पोटका पटमदा सहित स्थानीय क्षेत्रों में कहीं भी जाना है ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जासं। सावन की पहली सोमवारी को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को एक नई सौगात मिली। दिल्ली, कोलकाता सहित महानगरों के तर्ज पर टाटानगर स्टेशन स्टेशन पर रेडियो प्री-पेड टैक्सी सेवा आरंभ हुआ। सोमवार रात्रि बतौर अतिथि पहुंचे टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने फीता काटकर इस सेवा का उद्घाटन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि इस सुविधा के आरंभ होने से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को अपने मुकाम तक पहुंचे में सहूलियत होगी।
ईमेल, व्हाट्सएप एवं मोबाइल से की जा सकेगी बुकिंग
आन कैब एजेंसी को अगले तीन वर्षों कि लिए यह सेवा दी गई हैं। ऐजेंसी के संचालक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि शुरूआती चरण में पांच वाहनों के साथ इस सेवा को शुरू किया गया हैं। जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगी वाहनों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल यात्री टाटानगर स्टेशन से सटे चाइबासा बस स्टैंड पर लगे एजेंसी के काउंटर, ईमेल, व्हाट्सएप एवं मोबाइल नंबर के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। आने वाले एक माह के भीतर इसके लिए एप भी खोल दिया जाएगा। इसमें दो बैटरी चलित कार, टाटा टियागो जबकि दो पेट्रोल वर्जन की कार, डिजायर, आल्टो व इनोवा विस्टा शामिल हैं।
24 घंटे मिलेगी सुविधा
टाटानगर रेलवे स्टेशन से यात्रियों को रांची, जादूगोड़ा, पोटका, पटमदा सहित स्थानीय क्षेत्रों में कहीं भी जाना है, वे 24 घंटे इसकी सुविधा देंगे। कैब की सुविधा लेने वाले यात्रियों को छह किलोमीटर के लिए 299 रुपये और इससे अधिक पर प्रति किलोमीटर 10 रुपये से लेकर 14 रुपये चुकाना होगा। इसके अलावा यात्रियों को उनकी सुविधा के अनुसार चार सीटर से लेकर सेवेन सीटर टैक्सी की सुविधा दी जा रही है।प्री-पेड बाइक भी हो चुकी है शुरूटाटानगर रेलवे स्टेशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्री-पेड बैटरी चलित बाइक सेवा भी शुरू हो चुकी है। यहां आठ बैटरी स्कूटर हैं जिसे प्रतिदिन या प्रति किलोमीटर के हिसाब से यात्री किराए पर ले सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।