Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुदान प्राप्त इंटर कॉलेज व सरकारी प्लस टू स्कूलों ने डुबोई लुटिया Jamshedpur News

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2020 09:42 AM (IST)

    Jac Result. इस बार अंगीभूत कॉलेजों के छात्रों ने किया उम्दा प्रदर्शन। शहर में बीपीएम व आदिवासी प्लस टू हाईस्कूल सीतारामडेरा के प्रदर्शन में हुआ सुधार।

    अनुदान प्राप्त इंटर कॉलेज व सरकारी प्लस टू स्कूलों ने डुबोई लुटिया Jamshedpur News

    जमशेदपुर, जासं। जैक इंटर की परीक्षा में शहरी क्षेत्र की बात करें तो अनुदान प्राप्त इंटर कॉलेज व सरकारी प्लस टू स्कूलों ने लुटिया डुबाई। कई इंटर कॉलेज ऐसे हैं जिनके यहां 40 प्रतिशत से भी कम बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें टिनप्लेट महिला इंटर कॉलेज, राजेंद्र इंटर कॉलेज, जेकेएस कॉलेज मानगो, कबीर मेमोरियल कॉलेज धतकीडीह, आसनबनी इंटर कॉलेज प्रमुख रूप से शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में सरकारी प्लस टू स्कूलों की बात करें तो बीपीएम प्लस टू हाईस्कूल बर्मामाइंस व आदिवासी प्लस टू हाईस्कूल सीतारामडेरा ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। बीपीएम ने तो कला में स्टेट में तीसरा टॉपर तो विज्ञान में जिला टॉपर तक दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों के प्लस टू हाईस्कूलों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

    कस्तूरबा विद्यालयों ने भी किया निराश

    मैट्रिक हो या इंटर का परीक्षा परिणाम हो, इस बार पूर्वी सिंहभूम जिले के कस्तूरबा विद्यालयों ने निराश ही किया है। जिला टॉपर में यहां के छात्राओं का नाम रहता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीा हुआ। हालांकि इन स्कूलों के परिणाम 70 प्रतिशत से उपर है।

    समीक्षा के उपरांत होगी कार्रवाई

    जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने कहा कि जैक इंटर के परीक्षा परिणाम की समीक्षा के बाद 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूल व कॉलेज को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। अगर अनुदानित स्कूल व कॉलेजों के परिणाम के कारण जिले का रिजल्ट खराब हुआ है तो इसका खामियाजा स्कूल व कॉलेज प्रबंधन को भुगतना पड़ेगा। सरकारी प्लस टू हाईस्कलों में सीधे प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी।

    इन स्कूल/कॉलेजों का प्रदर्शन रहा 40 प्रतिशत से नीचे

                          कला

          स्कूल/कॉलेज का नाम - कुल छात्र - उत्तीर्ण छात्र

    • टिनप्लेट महिला इंटर कॉलेज - 73 - 26
    • राजेंद्र इंटर कॉलेज गोविंदपुर - 174 - 69
    • प्रोजेक्ट गल्र्स प्ल्स टू पोटका - 75 -39
    • जेकेएस कॉलेज मानगो - 312 - 119
    • अप. प्लस टू हाईस्कूल चाकड़ी -34 - 08

                       विज्ञान

    • कबीर मेमोरियल कॉलेज धतकीडीह - 36 - 04
    • उत्कल समाज इंटर कॉलेज, गोलमुरी - 20 - 07
    • श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज खासमहल - 126 - 43

                         वाणिज्य

    • कबीर मेमोरियल कॉलेज धतकीडीह - 83 - 35
    • आसनबनी इंटर कॉलेज 73 - 31
    • जेकेएस कॉलेज मानगो - 218 - 97