Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Police Commemoration Day 2020: प्राण न्योछावर कर भी आक्साई चीन हॉट स्प्रिंग पोस्ट को बचाए रखा

    By Vikram GiriEdited By:
    Updated: Wed, 21 Oct 2020 05:20 PM (IST)

    भारत-तिब्बत सीमा पर समुद्र तल से 16 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है लद्दाख के अक्साई चीन स्थित हॉट स्प्रिंग पोस्ट। इस पोस्ट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 21 जवानों ने चीनी सेना की एक बड़ी टुकड़ी जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस थी...

    प्राण न्योछावर कर भी आक्साई चीन हॉट स्प्रिंग पोस्ट को बचाए रखा। जागरण

    जमशेदपुर (जासं) । भारत-तिब्बत सीमा पर समुद्र तल से 16 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है लद्दाख के अक्साई चीन स्थित हॉट स्प्रिंग पोस्ट। इस पोस्ट पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 21 जवानों ने चीनी सेना की एक बड़ी टुकड़ी, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस थी, उनका बड़ी ही वरीयता से मुकाबला किया। देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी लेकिन उस पोस्ट की रक्षा की। यह कहना है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिरीक्षक आशु शुक्ला का। वे पुलिस स्मृति दिवस पर जमशेदपुर स्टेशन स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में सुंदरनगर स्थित 106 बटालियन द्रूत कार्यबल परेड ग्राउंड पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ये बातें कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि चीनी सेना द्वारा इस कायरतापूर्ण हमले में केंद्रीय रिजर्व के 10 जवान शहीद हो गए लेकिन वे पोस्ट को बचाए रखा। ऐसे वीरों को स्मरण करने के लिए ही प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पूरा देश शहीद कार्मिकों को अपना श्रद्धा-सुमन अर्पित करता है। साथ ही सभी राज्यों और विभिन्न सुरक्षा बलों के वैसे जवान जो अपने कर्त्तव्य का पालन व देश सेवा के लिए शहीद हुए, उन्हें भी याद किया जाता है। इस मौके पर 106 बटालियन द्रूत कार्य बल के शहीद कार्मिक स्व. एएसआइ महेंद्र यादव को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई जो इस वर्ष ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। इस अवसर पर वाहिनी के उप कमांडेट अनमी शरण, पीके मिश्रा व जय प्रकाश कुमार सहित द्रूत बल के जवान उपस्थित थे।