प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का निबंधन शुरू, यहां मिलेगी सुविधा
असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में निबंधन की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। जमशेदपुर में दस सुविधा केंद्र खोले गए हैं।
जमशेदपुर, जेएनएन। असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में निबंधन की शुरुआत मंगलवार से हो गई है। निबंधन के लिए जमशेदपुर शहर के दस स्थानों पर सुविधा केंद्र खोला गया है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2019 का शुभारंभ मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ सभागार में किया गया।
इसमें सांसद विद्युत वरण महतो समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सांसद ने इस योजना को लाभकारी बताते हुए बढ़-चढ़कर लाभ लेने की अपील की। यहां भी श्रमिकों के निबंधन के लिए पांच विशेष शिविर लगाया गया। असंगठित कामगारों के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 15 फरवरी से योजना लागू की गई है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। उन्होंने पदाधिकारियों को अभियान की तरह इस योजना से लोगों को जोडऩे और योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया था। उपायुक्त ने योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले उन कामगारों को दिलाने का निर्देश दिया, जो इसकी पात्रता रखते हैं।
यहां लगेंगे शिविर
उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर साकची गोलचक्कर के पास, काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास, कदमा भाटिया बस्ती, कदमा बाजार, सोनारी एयरपोर्ट के पास, डिमना चौक के पास, मानगो खुदीराम बोस चौक के पास, बारीडीह बाजार के पास, जुगसलाई बस स्टैंड के पास और करनडीह चौक के पास प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में निबंधन के लिए विशेष शिविर लगाया जाएगा।
इन्हें मिलेगा लाभ
असंगठित कामगार जिसकी मासिक आय 15 हजार से अधिक ना हो, उम्र 18 से 40 वर्ष तक हो, जो ईपीएफ, एनपीएस और ईएसआइसी का सदस्य ना हो, आयकर दाता ना हो वैसे असंगठित कर्मकार पेंशन योजना से जुड़कर 60 वर्ष के बाद मासिक पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना में असंगठित कामगार का अंशदान उसकी आयु के अनुसार तय होगा, जो न्यूनतम 55 और अधिकतम 200 रुपये मासिक होगा। असंगठित श्रमिक प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से भी योजना में अपना निबंधन करा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।