Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने हरी झंडी दिखा किया टाटा-बदाम पहाड़ मेमू ट्रेन को किया रवाना, इन दो नई ट्रेनों की भी दी सौगात

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 03:40 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने धनबाद दौरे के दौरान सिंदरी से टाटानगर से बदाम पहाड़ के लिए मेमू ट्रेन सहित देवघर-डिब्रूगढ़ और शिवपुर के ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री ने झंड़ी दिखाकर किया टाटा-बदाम पहाड़ मेमू ट्रेन को किया रवाना।

    जासं, जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर झारखंड के सिंदरी से टाटानगर से बदाम पहाड़ के लिए मेमू ट्रेन सहित देवघर-डिब्रूगढ़ और शिवपुर के लिए लांग हौल फ्रेट ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, भाजपा महानगर के अध्यक्ष सुधांशु ओझा सहित चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो मार्च से नियमित चलेगी टाटा-बदाम पहाड़ मेमू

    टाटानगर रेलवे स्टेशन से बदाम पहाड़ के लिए नई मेमू ट्रेन दो मार्च से चलेगी। 08153 नई मेमू शाम छह बजे टाटानगर से रवाना होगी जो हलुदपुकुर, सिद्धी साई, बहल्दा रोड, रायरंगपुर, छांव होते हुए रात नौ बजे बदाम पहाड़ पहुंचेगी जबकि डाउन ट्रेन सवा नौ बजे रवाना होकर रात साढ़े 11 बजे वापस टाटानगर आएगी।

    एलईडी टीवी के माध्यम से सिंदरी से जुड़ा रहा टाटानगर स्टेशन

    कार्यक्रम के दौरान स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बदाम पहाड़ रेल लाइन की ओर से एक पंडाल बनाया गया था। इस दौरान एक एलईडी टीवी लगाया गया था, जिसके माध्यम से टाटानगर रेलवे स्टेशन सिंदरी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से सीधे जुड़ा रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने टाटानगर सहित अन्य रूट की सभी ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना भी किया।

    प्रधानमंत्री बोले, परियोजना से बढ़ेगी रीजनल कनेक्टिविटी

    कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, कृषि एवं आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय सांसद पशुपति नाथ सिंह व झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी उपस्थित थे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस नए रेल परियोजनाओं से एक नए अध्याय की शुरूआत हो रही है।

    इस परियोजना में दोहरीकरण सहित नई रूट में ट्र्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। इससे देवघर से मां कामाख्या का सीधा जुड़ाव होगा। साथ ही पूर्वी भारत के माल को देश के हर क्षेत्र में सहूलियत होगी। इस प्रोजेक्ट से क्षेत्र की रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ेगी।

    उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने जनजाति समाज, युवा और महिलाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर काम किया। वर्ष 2047 तक विकसित भारत का निर्माण तभी होगा जब हर एक राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड को हर संभव सहयोग कर रही है।

    यह भी पढ़ें: 'जेलों तक आवाज जानी चाहिए...', बिना नाम लिए हेमंत पर PM Modi का बड़ा अटैक; इंडी गठबंधन को भी घेरा

    यह भी पढ़ें: Jharkhand Free Bijli: चंपई कैबिनेट का बड़ा फैसला, झारखंड में टाना भगतों को मिलेगी इतने यूनिट फ्री बिजली