Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana List : 10वीं किस्त की लिस्ट जारी, देखें आपको 2000 रुपये मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 01:05 PM (IST)

    PM Kisan Yojana List देश भर के किसानों के लिए खुशखबरी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त जल्द ही आपके खाते में आने वाली है। वैसे किसान जिन्हें नवीं किस्त नहीं मिली थी उनके खाते में 2000 के बदले 4000 रुपए मिलेंगे। ऐसे करें चेक...

    Hero Image
    PM Kisan Yojana List : 10वीं किस्त की लिस्ट जारी, देखें आपको 2000 रुपये मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

    जमशेदपुर : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति, पीएम किसान सम्मान योजना की किस्त की स्थित की जांच आदि की जानकारी हम आपको घर बैठे आपको पीएम किसान स्टेट्स चेक करने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा दो हेक्टेयर से कम कृषि भूमि वाले छोटे किसानों को लाभान्वित करने के लिए पीएम किसान सम्मान योजना शुरू की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम किसान योजना के प्रावधानों के अनुसार केंद्र सरकार लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली यह राशि 2000 रुपये की किस्त के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।

    पीएम किसान भुगतान की स्थिति

    पीएम किसान सम्मान योजना के के लिए आवेदन करने वाले सभी किसान ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पीएम किसान भुगतान की स्थिति की जाचं कर सकते हैं। एक फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य किसानोें को कर्ज से मुक्ति दिलाना है।

    इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इय योजना के तहत सभी किसानों को तीन किस्तों मं 6000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा दी गई 2000 रुपये की राशि किश्त के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी और इसे किसानों के खते में भेज दिया जाएगा।

    यदि आपे अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिउ आवेदन नहीं किया है तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    पीएम किसान स्थिति की जांच का उद्देश्य

    पीएम किसान योजना का लाभ देश के ऐसे किसान जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्हें सरकार पर निर्भर रहना पड़ता हैँ। कई बार ऐसा भी होता है कि बारिश या सूखे के कारण फसल नष्ट हो जाती है। जिससे इन किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए पीएम की सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है।

    पांच साल तक मिलेगा लाभ

    पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। सरकार की ओर से दी जाने वाली यह आर्थिक सहायता आपगे पांच साल तक मुहैया कराई जाएगी। ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

    पीएम किसान सम्मान निधि की स्थिति की ऐसी करें जांच

    यदि आपे इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है और किसान सम्मान स्थिति की जांच करना चाहते हैं। सबसे पहले आपको कृषि और किसान कल्याण विभाग के बारे में जानना होगा। आधिकारिक वेबसाइट जारी है इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।

    वेबसाइट के होम पेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर के अनुभाग से लाभार्थी की किसान की स्थिति पर क्लीक करें। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म में आपको पूछे गए किसी एक विवरण जैसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर आदि में से कोई एक दर्ज कराना होगा। सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करने के लिए गो डाटा हैव मिलेगा। इसके बाद आपके सामने पीएम किसान सम्मान मानधन निधि तथा पीएम किसान सम्मान विधि की स्थिति की जानकारी प्रदान करेंगें।