Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Kisan Yojana : जल्द आने वाली हैं पीएम किसान की 11वीं किस्त, यह गलती की तो नहीं मिलेगा पैसा

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 09:10 AM (IST)

    PM Kisan Sammannidhi Yojana पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवीं किस्त आपके खाते में पहुंच चुकी होगी। अब आपको 11वीं किस्त का इंतजार होगा। अगर आपने यह काम नहीं किया तो आपका पैसा फंस सकता है...

    Hero Image
    PM Kisan Yojana : जल्द आने वाली हैं पीएम किसान की 11वीं किस्त, यह गलती की तो नहीं मिलेगा पैसा

    जमशेदपुर : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम जनता के साथ ही देश के किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना, जिसके तहत किसानों को सरकार की ओर से सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह रकम तीन किस्तों में सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 10वीं किस्त तक का पैसा किसानों के खाते में भेज दी गई है। इसके बाद अब सभी किसानों को 11 वीं किस्त के पैसे का इंतजार है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अप्रैल महीने में किसानों के खाते में 11वीं किस्त की राशि किसी भी दिन आ सकती है।

    यदि आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं लिए हैं और अब लेना चाहते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना होगा। यदि कुछ बातों का ख्याल नहीं रखा तो योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    अगर की यह गलती तो नहीं मिलेगा लाभ

    सरकार ने स्कीम के तहत कुछ बदलाव किए हैं। दरअसल पहले पीएम किसान पोर्टल पर कोई भी अपनी किस्त के स्टेटस की जानकारी ले सकता था। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर अब इसमें कुछ बदलाव किए गए है। इसके तहत आपको पोर्टल पर स्टेटस देखने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद ही आप कोई जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    जल्द भर दें ई केवाईसी

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाइसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी नहीं कराया है तो तुरंत इस काम को पूरा कर लें। ऐसा नहीं करने पर आपका 11 वीं किस्त का पैसा आपके बैंक खाते में नहीं जा सकती है। इसके अलावा यदि किसी किसान ने पीएम किसान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के दौरान खुद से जुड़ी कोई भी गलत या फर्जी दस्तावेज लगाए हैं, तो उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

    केवल इतना ही नहीं उस किसान से योजना के तहत दिए गए पैसे वापस भी लिया जा सकता है। अगर आप योजना का लाभ उठाने योग्य नहीं हैं तो आप गलत जानकारी देकर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराएं।