Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Jan Suvidha Kendra: टाटानगर सहित देश के 61 स्टेशनों पर खुलेंगे पीएम जन सुविधा केंद्र, रेलवे बोर्ड ने जारी किए निर्देश

    लोगों की सुविधा के लिए टाटानगर सहित देश के 61 रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनसुविधा केंद्र (पीएमबीजेके) खुलेंगे। इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के तहत सभी स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया (परिक्षेत्र) में ये जनसुविधा केंद्र खोले जाएंगे और इसमें दवाएं सहित अन्य उपभोग की वस्तुएं भी मिलेंगी। रेलवे बोर्ड ने इसके 12.23 लाख रुपये प्रति स्टॉल रुपये लेगा।

    By Nirmal Prasad Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 04 May 2024 01:05 PM (IST)
    Hero Image
    टाटानगर सहित देश के 61 स्टेशनों पर खुलेगा पीएम जनसुविधा केंद्र (File Photo)

    जागरण टीम, जमशेदपुर। PM Jan Suvidha Kendra: टाटानगर सहित देश के 61 रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनसुविधा केंद्र (पीएमबीजेके) खुलेंगे। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    आदेश के तहत सभी स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया (परिक्षेत्र) में ये जनसुविधा केंद्र खुलेंगे। जिसमें दवाएं सहित अन्य उपभोग की वस्तुएं मिलेंगी।

    रेलवे बोर्ड ने सभी जोन को दिया ये निर्देश

    रेलवे बोर्ड ने इसके लिए प्रति स्टाल 12.23 लाख रुपये आवंटित किए हैं। बोर्ड ने सभी जोन को निर्देश दिया है कि वे उक्त राशि से मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत स्टेशन परिक्षेत्र में स्टाल का निर्माण कराएं। चक्रधरपुर मंडल में टाटानगर एकमात्र स्टेशन है जहां प्रधानमंत्री भारतीय जनसुविधा केंद्र खोला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सूची में आसपास के स्टेशन में वर्द्धमान, जसीडीह, आरा, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरहमपुर, कटक, गोड्डा, बालासोर, रांची, पुरुलिया, बिलासपुर, अनुपपूर सहित अन्य स्टेशन शामिल हैं।

    हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज

    गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन 5 मई रविवार को हावड़ा से 17.40 बजे खुलने के बजाय 09.35 बजे खुलेगी जो कि 14.20 बजे धनबाद पहुंचेगी और यहां से 14.30 बजे आगे प्रस्थान करेगी। 15.10 बजे ट्रेन गोमो पहुंचेगी और यहां से 15.15 बजे आगे प्रस्थान करेगी।

    यहां से 15.30 बजे पारसनाथ पहुंचेगी और यहां से 15.35 बजे आगे को प्रस्थान करेगी। 16.20 बजे ट्रेन कोडरमा पहुंचेगी और यहां से 16.22 बजे आगे को प्रस्थान करेगी एवं सोमवार को 17.00 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद अमरेश कुमार ने दी।

    ये भी पढ़ें-

    IRCTC लेकर आया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैर

    कोडरमा के रास्‍ते चल पड़ीं छह समर स्‍पेशल ट्रेनें, झारखंड के इन बड़े स्‍टेशनों पर होगा ठहराव; फटाफट करें बुकिंग