Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की डेडलाइन आ रही पास, जल्द से जल्द पूरा करें सर्वे; पढ़ें पूरी डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 10 Mar 2025 02:56 PM (IST)

    पीएम आवास के तहत सिंहभूम में अब तक सिर्फ 15 फीसदी लाभुकों का ही सर्वे हो पाया है। 2024-25 में 89017 लाभुकों के सर्वे का लक्ष्य है जिसमें से अभी तक केवल 6043 का ही सर्वे हो सका है। घाटशिला में तो महज 9 फीसदी सर्वे ही हो पाया है। सर्वे का काम 31 मार्च 2025 तक पूरा करना है लेकिन मौजूदा रफ्तार में यह संभव नहीं दिख रहा है।

    Hero Image
    पीएम आवास योजना की डेडलाइन आ रही पास, जल्द से जल्द पूरा करें सर्वे

    संजीव कुमार, जमशेदपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए किए जा रहे सर्वे (PM Awas Yojana Survey) में सिंहभूम जिले में अब तक 15 फीसदी लाभुकों का ही सर्वे हुआ है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम आवास के लिए 89017 लाभुकों का सर्वे करने का लक्ष्य है। इसमें अब तक 6043 लाभुकों का ही सर्वे हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिवासी बहुल क्षेत्र घाटशिला में 10287 लाभुकों में मात्र 343 यानी नौ फीसदी का ही सर्वे हो पाया है। सर्वे का काम 31 मार्च 2025 (PM Awas Yojana Survey Date) तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यही रफ्तार रही तो निर्धारित अवधि में लक्षित लाभुकों का सर्वे संभव नहीं हो सकेगा।

    5 प्रखंडों में 15 फीसदी से भी कम सर्वे

    गुड़ाबांदा, पटमदा, डुमरिया, पोटका और मुसाबनी में 15 फीसदी से भी कम सर्वे हुआ है। सबसे अधिक गोलमुरी-जुगसलाई, बहरागोड़ा, बोड़ाम और धालभूमगढ़ में लाभुकों का सर्वे हुआ है।

    सर्वे में शामिल लाभुकों को ही मिलेगा आवास

    • पीएम आवास योजना ग्रामीण 2.0 के तहत आवास देने के लिए यह सर्वे कराया जा रहा है।
    • सर्वे में शामिल लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर आवास मिलेंगे।
    • अगले पांच सालों तक पात्र परिवारों को इस योजना के तहत पक्के मकान दिए जाने की योजना है।
    • दो तरह से सर्वे कराये जा रहे हैं।
    • लाभुक खुद से भी इस योजना के पात्र होने का दावा कर सर्वे में शामिल हो सकते हैं।
    • सर्वे के लिए सर्वेयर भी चिह्नित किए गए हैं। आवास प्लस एप डाउनलोड कर खुद से सर्वे में शामिल हो सकते हैं।

    चयनित लाभुकों को मिलेंगे 1.20 लाख

    इस योजना के तहत चयनित लाभुकों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये मिलेंगे। जिनके पास पक्का मकान नहीं है, उनको आवास का लाभ मिलेगा। एससी-एसटी परिवार के आवास विहीन परिवारों को इसमें प्राथमिकता मिलेगी।

    ऐसे कर सकते हैं लाभुक खुद से सर्वे:

    • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए जरूरी शर्तों को पूरा करने वाले पात्र व्यक्ति खुद अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं।
    • लाभार्थी को अपने स्मार्टफोन में आवास प्लस 2024 सर्वे व आधार फेस आईडी एप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
    • एक मोबाइल फोन से एक ही सर्वे किया जा सकेगा। सर्वे के लिए लाभार्थी का आधार नंबर जरूरी है।

    ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास के लिए मोबाइल से करें अप्लाई, 31 मार्च तक चलेगा सर्वे; इनको मिलेगा लाभ

    ये भी पढ़ें- Bihar: खुशखबरी! CM नीतीश कुमार ने 3 लाख परिवारों के बैंक अकाउंट में भेजे 1200 करोड़ रुपये