Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएच 33 पर जमशेदपुर के मानगो में पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, पांच हजार घरों में जलापूर्ति ठप्प

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Mon, 15 Mar 2021 04:49 PM (IST)

    मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मानगो जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन एनएच 33 पर स्थित मिथिला मोटर के पास क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पांच हजार घरों में ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमशेदपुर के मानगो में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की हो रही मरम्मत। जागरण

    जमशेदपुर, जासं। मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मानगो जलापूर्ति योजना का पाइप लाइन एनएच 33 पर स्थित मिथिला मोटर के पास क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पांच हजार घरों में जलापूर्ति ठप्प हो गई है। यही नहीं, लाखों लीटर बेकार बहकर बर्बाद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमजीएम कॉलेज के आसपास, डिमना चौक, जयपाल नगर, हीलव्यू कॉलोनी, खड़ियाबस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर आदि इलाके के 5000 घरों में जलापूर्ति ठप्प हो गई है। इससे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पूछने पर पेयजल एवं  स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एनएचआई के संवेदक द्वारा पारडीह-डिमना चौक के बीच बनाए जा रहे नाला का निर्माण करा रहा है। नाला निर्माण के दौरान ही जलापूर्ति का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया जिससे इस क्षेत्र में रविवार से ही जलापूर्ति ठप्प हो गइ है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के  सहायक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को काम लगवाया गया है। देर शाम तक ठीक होने के बाद टंकी में पानी चढाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

    तीन दिनों तक रहेगा असर

    उन्होंने बताया कि टंकी में पानी भर जाने के बाद मंगलवार की सुबह से प्रभावित बस्तियों जिसमें एमजीएम कॉलेज के आसपास का इलाका, डिमना चौक, जयपाल नगर, हीलव्यू कॉलोनी, खड़ियाबस्ती, ट्रांसपोर्ट नगर आदि बस्तियाें में जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। जानकारी हो कि डिमना रोड में गंगा मेमोरियल नर्सिंग होम के पास भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आज से उसका भी रिपेयरिंग किया जाएगा। जिससे आधा दर्जन से अधिक बस्तियों में जलापूर्ति अगले तीन दिनों तक ठप्प हो जाएगी।