Jharkhand News: ईचागढ़ में दबंगों का तांडव, राशन दुकान से 80 बोरा अनाज लूटा; सात नामजद
सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ में दबंगों ने एक पीडीएस दुकान से 80 बोरा अनाज लूट लिया। बुदालौंग गांव में हुई इस घटना के बाद महिला समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। समिति ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और लूटे गए अनाज की बरामदगी की मांग की है ताकि कार्डधारियों को राशन मिल सके। प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।

संवाद सूत्र, ईचागढ़। सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड में दबंगों ने दिनदहाड़े एक जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान पर धावा बोलकर लगभग 80 बोरा अनाज लूट लिया। घटना प्रखंड के बुदालौंग (धाधकीडीह) गांव की है, जहां रविवार को राशन वितरण के दौरान हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। अनाज लूटने के साथ ही उपद्रवी अपने साथ ई-पोस मशीन, वजन करने वाली मशीन और बिक्री रजिस्टर भी उठा ले गए।
महिला समिति ने की न्याय की गुहार
घटना के संबंध में दुकान का संचालन करने वाली मन मोहिनी महिला समिति ने ईचागढ़ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। समिति की अध्यक्ष सावित्री देवी और सचिव गीता उरांव ने दोषियों के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि लूटे गए अनाज की जल्द से जल्द बरामदगी आवश्यक है, ताकि क्षेत्र के बाकी कार्डधारियों को समय पर राशन मुहैया कराया जा सके।
योजनाबद्ध तरीके से दिया घटना को अंजाम
प्रत्यक्षदर्शियों और समिति के सदस्यों के अनुसार, रविवार को जब दुकान पर राशन का वितरण किया जा रहा था, तभी आमटांड गांव के कुछ युवक वहां आ धमके। उन्होंने आते ही हंगामा शुरू कर दिया और दुकान में रखा अनाज जबरन उठाने लगे। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि दबंगों ने सारे नियम-कायदों को ताक पर रखते हुए बिना किसी पंचिंग (अंगूठे का निशान) के ही अनाज की बोरियां लूट लीं।
इस दौरान उन्होंने दुकान में रखे सरकारी उपकरण भी अपने कब्जे में ले लिए। आवेदन में किशोर उरांव, सुकराम उरांव, शिवशक्ति उरांव, अतुल गोप, भूतु उरांव (बुतरू), सीताराम उरांव और जगदीश उरांव पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है।
प्रशासन ने दिया जांच का आश्वासन
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और जन वितरण प्रणाली की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि अगर इस तरह की घटनाएं होती रहीं तो सरकारी वितरण प्रणाली पर से लोगों का भरोसा उठ जाएगा। मामले पर ईचागढ़ के अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक प्रसाद ने कहा कि मन मोहिनी महिला समिति की ओर से आवेदन मिला है।
उन्होंने बताया, एसआईआर में व्यस्तता के कारण सोमवार को मामले की जांच नहीं हो सकी, लेकिन जल्द ही इसकी गहन जांच कराई जाएगी। यह एक गंभीर मामला है और जांच के सभी पहलुओं को देखने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।