अर्का जैन यूनिवर्सिटी में पीसीएस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने किया प्लेसमेंट, बीसीए के छह छात्र हुए लॉक
अर्का जैन यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के द्वारा पीसीएस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस दौरान पीसीएस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के एचआर की पूरी टीम यूनिवर्सिटी के गम्हरिया स्थित कैंपस में मौजूद थे।

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। अर्का जैन यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के द्वारा पीसीएस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया गया। इस दौरान पीसीएस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के एचआर की पूरी टीम यूनिवर्सिटी के गम्हरिया स्थित कैंपस में मौजूद थे। ज्ञात हो कि पीसीएस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड एक वैश्विक इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है और यह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सर्विस नेटवर्किंग सर्विस और ग्राहकों की गंभीर समस्याओं को हल करती है। इसके साथ ही साथ वेब डेवलपमेंट, सिस्टम इंटीग्रेशन के क्षेत्र में एवं कंसलटिंग सर्विस के क्षेत्र में भी है। कंपनी के द्वारा ट्रेनी सॉफ्टवेयर डेवलपर, ट्रेनी डाटा एनालिस्ट एवं ट्रेनी यूआई डिजाइनर के पद के लिए इंटरव्यू किया गया। इस पद के लिए योग्यता बीसीए थी। चयन प्रक्रिया में चार राउंड हुए । पहले राउंड में ऑनलाइन टेक्निकल एप्टीट्यूड टेस्ट, दूसरे राउंड में ग्रुप डिस्कशन, तीसरे राउंड में टेक्निकल राउंड और चौथे राउंड में अंतिम रूप से एचआर राउंड आयोजित किया गया। पूरी प्रक्रिया समाप्त होने में दो दिन का समय लगा और इस प्लेसमेंट ड्राइव में करीबन 27 बच्चों ने हिस्सा लिया और अंतिम रूप से छह छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। जिन बच्चों का चयन हुआ, उनकी जॉब लोकेशन कोलकाता दी गई है और साथ ही उन्हें 2.2 लाख का वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया है। बीसीए के राहुल चंद्रपाल, प्रियंका मुखर्जी, पान तुला सरला, देवाशीष बेरा , पूजा एवं उत्कर्ष सिंह का चयन हुआ है। इस प्लेसमेंट के बाद प्लेसमेंट हेड हिमांशु सिन्हा ने अपनी खुशी जाहिर की है। आने वाले समय में बीसीए एवं अन्य कंप्यूटर रिलेटेड कोर्स के लिए प्लेसमेंट होते रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।