Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेन रहेंगी रद्द

    खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले संतरागाछी स्टेशन में रेलवे 11 जून को 8 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर फुटओवर ब्रिज 1 का निर्माण कार्य करेगी। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sat, 10 Jun 2023 09:50 PM (IST)
    Hero Image
    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेन रहेंगी रद्द

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर: खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले संतरागाछी स्टेशन में रेलवे 11 जून को 8 घंटे का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर फुटओवर ब्रिज 1 का निर्माण कार्य करेगी।

    इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 8 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि 4 ट्रेनों के खुलने के समय में बदलाव किया है और 2 ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट और ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक 11जून की सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इस संबध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर संजय घोष ने अधिसूचना जारी कर दी है।

    ये ट्रेंने इन तिथियों में रद्द रहेंगी

    • ट्रेन नंबर 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 जून को रद्द रहेगी।
    • ट्रेन नंबर 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 12 जून को रद्द रहेगी।
    • ट्रेन नंबर 12813/12814 हावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस 11 जून को रद्द रहेगी।
    • ट्रेन नंबर 08696 रांची-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल 10 जून को रद्द रहेगी।
    • ट्रेन नंबर 08695 बोकारो स्टील सिटी-रांची स्पेशल 12 जून को रद्द रहेगी।

    इन ट्रेनों के खुलने के समय में हुआ बदलाव

    • ट्रेन नंबर 12860 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) गीतांजलि एक्सप्रेस 11 जून की दोपहर 02:05 बजे के बजाय शाम 4:05 बजे हावड़ा से खुलेगी।
    • ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) मेल 11 जून की शाम 07:50 बजे के बजाय 12 जून की रात 12:20 बजे हावड़ा से खुलेगी।
    • ट्रेन नंबर 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से 11 जून की रात 10:10 बजे के बजाय 12 जून की रात 01:10 बजे खुलेगी।
    • ट्रेन नंबर 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु दुरंतो एक्सप्रेस 11 जून की सुबह 10:50 बजे के बजाय दोपहर 03:50 बजे हावड़ा से खुलेगी।

    ये ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट व ओरिजिनेट कर चलेगी

    • 11 जून को खुलने वाली ट्रेन नंबर 18004 आद्रा-हावड़ा शिरोमणि एक्सप्रेस की यात्रा हावड़ा के बजाये खड़गपुर में समाप्त हो जायेगी।
    • 11 जून को खुलने वाली ट्रेन नंबर 18003 हावड़ा-आद्रा शिरोमणि एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा के बजाये खड़गपुर से खुलेगी।