Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा पड़ा पंगा, जेएनएसी के नगर प्रबंधक भेजे गए गढ़वा Jamshedpur News

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Oct 2019 09:07 PM (IST)

    नगर विकास विभाग ने नगर निकायों में तैनात नगर प्रबंधकों का तबादला किया है।रंजन पांडेय के तबादले की चर्चा जमशेदपुर में दिन भर रही।

    महंगा पड़ा पंगा, जेएनएसी के नगर प्रबंधक भेजे गए गढ़वा Jamshedpur News

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। नगर विकास विभाग ने नगर निकायों में तैनात नगर प्रबंधकों का तबादला किया है। पहुंच वाले नगर प्रबंधकों को आसपास भेजा गया है। जबकि, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (अक्षेस) में तैनात नगर प्रबंधक रंजन पांडेय को भाजपा नेता का अतिक्रमण हटाना महंगा पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका तबादला गढ़वा कर दिया गया है। रंजन पांडेय के तबादले की चर्चा जमशेदपुर में दिन भर रही। लोगों ने वो दिन याद किया जब साकची में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात नगर प्रबंधक रंजन पांडेय की भाजपा नेताओं से भिड़ंत हो गई थी। 

    जबसे नगर प्रबंधकों की तैनाती की गई है। अब पहली बार इनका स्थानांतरण हुआ है। जमशेदपुर अक्षेस में तैनात नगर प्रबंधक शकील अनवर मेहदी को यहां से हटा कर सरायकेला जिले की कपाली नगर पर्षद का नगर प्रबंधक बनाया गया है। जमशेदपुर अक्षेस में ही तैनात नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज पांडेय को चाईबासा भेजा गया है। आदित्यपुर नगर निगम में तैनात राहुल को जुगसलाई नगर पर्षद भेजा गया है।

    मानगो नगर निगम में तैनात नगर प्रबंधक शफीउर्रहमान को आदित्यपुर नगर निगम भेजा गया है। जुगसलाई नगर पर्षद के नगर प्रबंधक रजनीश लाल को गिरीडीह, सरायकेला से राजेंद्र कुमार को जुगसलाई, रोहित राहुल समद को आदित्यपुर से खूंटी, जीतेंद्र कुमार को आदित्यपुर से मानगो और अभिषेक राहुल को जुगसलाई से चक्रधरपुर भेजा गया है।