Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोटका एवं कोवाली थाना में होली मिलन समारोह का आयोजन

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 11:13 AM (IST)

    पहली बार पोटका थाना एवं कोवाली थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों पुलिस प्रशासन के लोग एवं स्थानीय गणमान्य लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    Hero Image
    थाना परिसर में होली मिलन समारोह में एक-दूसरे के गले लगकर बधाई देते पुलिस पदाधिकारी।

    पोटका। HOLI 2022 : क्षेत्र में पूजा-अर्चना एवं किसी भी तरह के पर्व त्यौहार को शांतिपूर्वक निर्वाहन के लिए शांति समिति का बहुत बड़ा योगदान रहता है। पहली बार पोटका थाना एवं कोवाली थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों, पुलिस प्रशासन के लोग एवं स्थानीय गणमान्य लोगों तथा पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन पहली बार हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इस आयोजन से शांति समिति के सदस्यों ने काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे पुलिस के प्रति लोगों में सहयोग की भावना बढ़ेगी, वे पुलिस के साथ सहज भाव से पेश आएंगे और लोगों की झिझक भी टूटेगी। इससे आने वाले समय में क्राइम पर कंट्रोल करने में आपसी सहयोग से मदद मिलेगी।

    कोवाली थाना परिसर में होली मिलन समारोह में कई अधिकारी हुए शामिल

    वही कोवाली थाना परिसर में थाना प्रभारी अमित रविदास द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, इस्पेक्टर इंद्रदेव राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास, अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद हल्दीपोखर पश्चिम के मुखिया सैयद जबीउल्लाह, हल्दीपोखर पूर्वी के मुखिया सुनील मुंडा, गंगाडीह पंचायत के मुखिया पानो बास्के, पिंटू गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    पोटका थाना में एक-दूसरे को गुलाल लगाकर दी होली की बधाई

    वहीं पोटका थाना में भी होली मिलन समारोह के दौरान सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर और होली की बधाई दी साथ ही साथ एक दूसरे को गले लगाकर गिले-शिकवे दूर करने का कार्य भी किए। इस तरह के आयोजन से आने वाले दिनों में क्षेत्र में शांति व्यवस्था तथा बढ़ते क्राइम को भी कंट्रोल करने में पुलिस को सहायता मिलेगी साथ ही क्षेत्र में लोग अमन-चैन के साथ अपना कार्य कर पाएंगे।