कुड़मी आंदोलन के लिए कोल्हान से जुटेंगे एक लाख युवा, झारखंड के 40 स्टेशनों पर राेकेंगे रेल
रेल टेका आंदोलन के लिए पूरे कोल्हान से एक लाख युवा शामिल होंगे। कुड़मी सेना ने आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार शाम मानगो के डिमना चौक पर मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान दैनिक जागरण से बात करते हुए कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि झारखंड के 40 स्थानों पर हमारी सेना रेल रोकेगी। विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख कुड़मी सेना के कार्यकर्ता जुटेंगे।

जासं, जमशेदपुर । रेल टेका आंदोलन के लिए पूरे कोल्हान से एक लाख युवा शामिल होंगे। कुड़मी सेना ने आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार शाम मानगो के डिमना चौक पर मशाल जुलूस निकाला।
इस दौरान दैनिक जागरण से बात करते हुए कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने बताया कि झारखंड के 40 स्थानों पर हमारी सेना रेल रोकेगी। इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों से एक लाख कुड़मी सेना के कार्यकर्ता जुटेंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार हम कुड़मी बहुल क्षेत्रों पर ही रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं ताकि प्रमुखता से अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रख सके। इसलिए इस बार गालूडीह, गम्हरिया, सीनी, चांडिल, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, चांडिल,
धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, रामगढ़ जैसे स्टेशनों पर हमारे कुड़मी सेना के कार्यकर्ता जुटेंगे। मशाल जुलूस में भक्त रंजन महतो, धीरेन महतो, संतोष महतो, माधव महतो, निरंजन महतो, नीलकमल महतो, निर्मल महतो, गुरुचरण महतो, दलगोविंद महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
नींद से जगाने के लिए किया जा रहा है आंदोलन
कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष का कहना है कि हम लंबे समय से अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए समय-समय पर सभी राज्य सरकारों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कराया।
जनता की बात सुनने के लिए ही हम सरकार चुनते हैं लेकिन जब सरकार काम नहीं करेगी तो उन्हें नींद से जगाने के लिए इस तरह के आंदोलन की जरूरत है।
टाटानगर स्टेशन पर बनाए जा रहा है हेल्प डेस्क आंदोलन को देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुबह पांच बजे से हेल्प डेस्क काम करना शुरू कर देगा।
कामर्शियल विभाग की टीम ने सभी टीटीई को निर्देश दिया है कि वे बेहद सयंमता से यात्रियों की मदद करेंगे। ट्रेनों के परिचालन को लेकर समय-समय पर उदघोषणा करने का भी निर्देश दिया गया है।
वहीं, टिकट बुकिंग आफिस को भी निर्देश दिया गया है कि यदि कोई ट्रेन रद होती है तो वे यात्रियों को बिना परेशानी के रिफंड की व्यवस्था करेंगे।
बड़े स्टेशनों पर ही खड़ी होंगी यात्री ट्रेनें
मुंबई से टाटानगर की ओर आने वाली अधिकतर ट्रेनें सुबह के समय पहुंचती है। सुबह पांच बजे से शुरू होने वाले आंदोलन को देखते हुए आपरेटिंग विभाग को निर्देश दिया गया है कि गीतांजलि, शालीमार, अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित सभी यात्री ट्रेनों को बड़े स्टेशनों पर खड़ी करने की व्यवस्था की जाए।
इससे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न होगी। साथ ही छोटे स्टेशनों के लिए निर्देश दिया गया है कि कामर्शियल विभाग के अधिकारी स्थानीय व्यवसायियों से संपर्क में रहें। यदि यात्री ट्रेनों को खड़ी की जाती है तो उनके लिए पेड सर्विस के तहत चाय-नाश्ता, पानी की व्यवस्था करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।