Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Omicron ALERT : सर्दी-जुकाम को हल्के में नहीं लें, आपको भी हो सकता है ओमिक्रोन

    Omicron ALERT कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। ओमिक्रोन पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है। स्कूल-कॉलेजों को एक बार फिर बंद कर दिया गया है। हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। सर्दी-जुकाम को भी हल्के में लेने की जरूरत नहीं है...

    By Jitendra SinghEdited By: Updated: Thu, 06 Jan 2022 06:15 AM (IST)
    Hero Image
    Omicron ALERT : सर्दी-जुकाम को हल्के में नहीं लें, आपको भी हो सकता है ओमिक्रोन

    जमशेदपुर : देश में ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इसे हल्के में नहीं है। अगर आपमें सर्दी-जुकाम के हल्के लक्षण भी महसूस हो तो उसे नजर अंदाज नहीं करें। सिर दर्द भी ओमिक्रोन के लक्षण में शामिल हो गया है। कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमण की वजह से दुनियाभर में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में भी ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस मौसम में लोग सर्दी और जुकाम की चपेट में भी आ रहे हैं। घर पर ओमिक्रोन संक्रमण करने के लक्षण की पहचान करना काफी मुश्किल है।

    इन लक्षणों को नहीं करें नजरअंदाज

    ओमिक्रोन पाजिटिव मरीजों के इलाज और रिसर्च से अब तक ये पता चला है कि ये संक्रमण गले में पनपता और बढ़ता है और हार्ट और फेफड़ा इससे बचा रहता है। जिसकी वजह से इसे कम खतरनाक माना जा रहा है। ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों में आम तौर पर सर्दी जुकाम, गले में खराश के अलावा मांसपेशियों में दर्द, पीठ में दर्द की शिकायत हो रही है।

    कभी-कभी इस तरह के मरीजों में रात में पसीने की भी शिकायत रहती है। चिकित्सकों का कहना है कि इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें। अगर किसी व्यक्ति में इसमें से कोई भी एक लक्षण हो तो उसकी तत्काल जांच कराएं। यह ओमिक्रोन के लक्षण हो सकते हैं। इस तरह के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। जांच कराने पर ओमिक्रोन जैसे संक्रमण की पुष्टि हो रही है।

    भारत में लगातार बढ़ रहे हैं ओमिक्रोन के मामले

    देश में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, झारखंड में अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। झारखंड से सैंपल लेकर वैरिएंट की जांच को भुवनेश्वर भेजा गया है लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। जिसके कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि झारखंड में ओमिक्रोन वैरिएंट का प्रवेश हो चुका है। इसके लक्षण से संबंधित काफी मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं, मरीज जल्दी स्वस्थ भी हो जा रहे हैं।