Ola Electric Bike : अब इन शहरों में शुरू होगी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानिए आपके शहर का नाम है या नहीं
Ola Electric Bike ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में धमाल मचा रही है। स्थिति यह है कि लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। फिलहाल दक्षिण भारत में इस ...और पढ़ें

जमशेदपुर : भारतीय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में जबदस्त तेजी आई है फिर वह चाहे कार हो या स्कूटर। कैब कंपनी ओला ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण कंपनी की शुरूआत की है जो ओला एस-1 और ओला एस-1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार की है। अब कंपनी इन दोनों मॉडलों की डिलीवरी शुरू कर रही है। गौरतलब है कि ओला स्कूटर में टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने भी निवेश किया है।
499 में करा सकते हैं प्री बुकिंग
यदि कोई भी ग्राहक ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहता है तो वह कंपनी के वेबसाइट पर जाकर 499 रुपये देकर प्री बुकिंग करा सकता है। कंपनी ने 15 अगस्त 2021 से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू की थी।
प्री बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी शेष राशि का भुगतान करने के लिए तारीख तय करती है। जब कंपनी को स्कूटर का पूरा पैसा मिल जाता है तो स्कूटर की डिलीवरी करती है। यदि किसी कस्टमर को फाइनांस की जरूरत होती है तो कंपनी अपनी ओला फाइनेंशियल सर्विसेज (ओएफएस) के माध्यम से उन्हें वित्तीय सहायता भी प्रदान करती है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार वह अपने कस्टमर को अपनी ओला फाइनेंशियल सर्विसेज से 'बेस्ट-इन-क्लास' फाइनेंस विकल्पों का लाभ उठाने का मौका देती है।

इन कंपनियों से किया गया है करार
बेस्ट-इन-क्लास वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए, ओला फाइनेंशियल सर्विसेज (ओएफएस) ने भारत की प्रमुख वित्तीय कंपनियां जैसे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा कैपिटल के साथ करार किया है। ओला फाइनेंशियल सर्विसेज की योजनाओं के अनुसार, सबसे कम ईएमआई योजना ओला एस-1 के लिए 2,999 रुपये और ओला एस-1 प्रो के लिए 3,199 रुपये से शुरू होती है।
एक बार चार्ज करने पर देती है इतने किलोमीटर का माइलेज
ओला एस-1 को एक बार फूल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर की माइलेज देती है जबकि ओला एस-1 प्रो 181 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है। ओला एस-1 और ओला एस-1 प्रो दोनों में की-लैस ऐप-आधारित एक्सेस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाउड कनेक्टिविटी, एलॉय व्हील्स, डिस्क ब्रेक, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट्स जैसी कई तरह की विशेषताओं से भरपूर है। ओला एस-1 में 2.98 किलोवॉट जबकि एस-1 प्रो में 3.97 किलोवॉट की बैटरी लगी हुई।

दोनों मॉडल में है स्पीड का अंतर
हालांकि दोनों स्कूटरों में एक जैसे ही इलेक्ट्रिक मोटर लगे हुए हैं। इसके बावजूद एस-1 और एस-1 प्रो में लगे मोटर में समानता के बावजूद उनके प्रदर्शन में थोड़ा अंतर है क्योंकि ओला एस-1 प्रो 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे का समय और 115 किलोमीटर प्रति घंटे की गति में थोड़ी तेज है। जबकि एस-1 3.6 सेकेंड में शून्य से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड की रफ्तार देती है और थोड़े ही समय में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
ओला एस-1 प्रो हाइपर मोड के साथ आता है जो उसे बेहतर प्रदर्शन करने में सहायता करता है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिलचस्प विशेषताओं में से ये है कि यह अपने कस्टमर को 50 लीटर अंडर सीट स्टोरेज की सुविधा प्रदान करता है जो भारत में उपलब्ध अधिकांश स्कूटरों से लगभग दोगुना बड़ा है। ओला स्कूटर 99 हजार रुपये से शुरू होता है।
इन शहरों में होगी जल्द डिलीवरी
कंपनी ने घोषणा की है कि ओला एस-1 और एस-1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द ही मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और विशाखापत्तनम सहित झारखंड के जमशेदपुर जैसे शहरों में अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराएगी। अभी तक, ओला इलेक्ट्रिक ने अपने एस-1 और एस-1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु और चेन्नई में ही डिलीवरी दे रही थी। कंपनी ने दोनों शहरों में अपने पहले 100 ग्राहकों के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।