Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब भिक्षाटन कर कंपनी प्रबंधन तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे मजदूर

    एचसीएल/आईसीसी बचाओ संगठन का धरना शनिवार पांचवें दिन भी मउभंडार आईसीसी कारखाना गेट पर जारी रहा। फेवीयन तिर्की के नेतृत्व में मजदूर व अन्य संस्थाओं के सदस्य धरना स्थल के टेंट पर आंदोलन के समर्थन में डटे रहे।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 20 Feb 2022 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    अब भिक्षाटन कर कंपनी प्रबंधन तक अपनी आवाज पहुंचाएंगे मजदूर

    संवाद सहयोगी, घाटशिला : एचसीएल/आईसीसी बचाओ संगठन का धरना शनिवार पांचवें दिन भी मउभंडार आईसीसी कारखाना गेट पर जारी रहा। फेवीयन तिर्की के नेतृत्व में मजदूर व अन्य संस्थाओं के सदस्य धरना स्थल के टेंट पर आंदोलन के समर्थन में डटे रहे। आईसीसी प्लांट को शुरू करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर यह धरना दिया जा रहा है। मजदूर अपनी मांगों पर अडिग हैं। आंदोलन को जारी रखने के लिए अब मजदूर भिक्षाटन कर आम जनमानस से सहयोग लेंगे। मउभंडार बाजार में आंदोलन के समर्थन में भिक्षाटन होगा। इसमे आम शहरवासियों से स्वेच्छा से सहयोग लिया जाएगा। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे फेवीयन तिर्की ने कहा कि यह मजदूरों के हक व अधिकार का आंदोलन है। इसमें सभी मजदूर जुड़े व आंदोलन में अपना समर्थन दें। यह किसी पार्टी विशेष का आंदोलन नहीं है, कारखाना बचाने के लिए किया जा रहा आंदोलन है। सभी से अपील है कि वे सभी अपने बच्चों के आने वाले भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आंदोलन में साथ आए। यदि कारखाना नहीं चलेगा तो क्षेत्र व मजदूरों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसलिए भविष्य की चिता करते हुए आंदोलन करें। फेवीयन तिर्की ने कहा कि आंदोलन को जारी रखने के लिए भिक्षाटन करना पड़े तो वह भी मुझे मंजूर है। रविवार को मउभंडार में कारखाना को बचाने के आंदोलन के लिए भिक्षाटन कर आंदोलन का समर्थन करने की अपील की जाएगी। आम जनता व मजदूरों के सहयोग से ही आंदोलन जारी रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल सब्सिडी योजना को ले बीडीओ ने की बैठक

    पेट्रोल सब्सिडी को ले शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धेश्वर पासवान ने प्रखंड कार्यालय के सभागार मे डीलरों के साथ बैठक की। पेट्रोल सब्सिडी दिलाने के लिए डीलरों को शनिवार तक दो पहिए वाहनों का शत प्रतिशत पंजीकरण कराना था। परंतु किसी का भी पंजीकरण कार्य पुरा नहीं हुआ। डीलरों के अब तक कार्य से प्रखंड विकास पदाधिकारी संतुष्ट नहीं दिखे। डीलरों ने दलीलें दी कि कई लोगों ने पुरानी बाइक खरीदी है। जिसका आनर बुक अभी तक बदला नहीं गया है। ऐसे भी प्रखंड के वाहन वाले हैं जो अन्य जगहों मे रहते हैं। जिसके कारण पेट्रोल सब्सिडी के विरुद्ध पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि स्थिति को दर्शाते हुए पंजीकरण कार्य का रिपोर्ट जल्द सुपुर्द करें। बैठक मे राम चंद्र हांसदा, बसंत मदीना,सुनिल साव,शेख सलाउद्दीन, शेख बेलालउद्दीन,तरणी सेन साव,ध्रुव कुमार साव,ईकरामुल हक,शेर मुहम्मद,ऋषिकेश साव समेत कई महिला समिति दुकानदार मौजूद रहे।