Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब पूर्वी सिंहभूम जिला है मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन का अगला पड़ाव, गुरुवार सुबह पोटका में करेंगे सभा को संबोधित

    झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार...’ कार्यक्रम के तहत विभिन्‍न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में वह कल सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां में आएंगे। यहां रात्रि विश्राम करने के बाद वह अगली सुबह करीब 11 बजे पोटका जाएंगे और सभा को संबोधित करते हुए जनता से मुखातिब होंगे। इस सिलसिले में तैयारियां जोरो पर है।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 05 Dec 2023 12:45 PM (IST)
    Hero Image
    कल खरसावां आएंगे मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन, तैयारियां पूरी।

    जासं, जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में सात दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पोटका में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार...’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री छह दिसंबर को सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां में इसी कार्यक्रम में शामिल होकर शहर आ जाएंगे। वे परिसदन में रात्रि विश्राम कर सात दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे पोटका जाएंगे, जहां सावनाडीह फुटबाल मैदान में जिलास्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

    मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सोमवार को सोनारी एयरपोर्ट, सर्किट हाउस, सिदगोड़ा टाउन हाल के रूट का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

    वरीय अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

    शहर में रूट निरीक्षण के बाद जिला के वरीय पदाधिकारियों ने पोटका स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपने स्तर से तैयारी पूर्ण कर लें। इस मौके पर उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम सत्यवीर रजक, एडीएम राजीव रंजन आदि थे।

    यह भी पढ़ें: विपक्षी अड़ंगा लगाते रहें, हम अपना काम करते रहेंगे : हेमंत, गिरिडीह में सभा को संबोधित करते हुए गरजे मुख्‍यमंत्री

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: आज बहरागोड़ा आएंगे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मेगा स्वास्थ्य शिविर का करेंगे उद्घाटन