Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway मालिक के साथ अब कुत्ते भी कर सकते फर्स्‍ट क्लास एसी में सफर, जानिए क्‍या है शर्त

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jan 2020 11:41 AM (IST)

    Indian Railway. मालिक के साथ अब कुत्ते भी फर्स्‍ट क्लास एसी में सफर कर सकते हैं। हालांकि शर्त यही है क‍ि 30 किलोग्राम से कम वजन नहीं होना चाहिए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Indian Railway मालिक के साथ अब कुत्ते भी कर सकते फर्स्‍ट क्लास एसी में सफर, जानिए क्‍या है शर्त

    जमशेदपुर, गुरदीप राज।  Indian Railway अब कुत्ते भी ट्रेेन की फर्स्‍ट क्‍लास एसी में सफर कर सकते हैैं। शर्त यह है कि इनका वजन 30 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए। यदि वजन इससे कम होगा तो गार्ड बोगी में बने श्वान बाक्स में सफर करना होगा। रेलवे ने इस नियम को अनिवार्य कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ता एसी में सफर करे या गार्ड बोगी में बने श्वान बाक्स में, रेलवे प्रति किलोमीटर के हिसाब से एक सामान किराया वसूलेगा। 31 से 40 किलोग्राम तक वजन वाले कुत्तों के लिए 29.53 रुपये प्रति 50 किलोमीटर के हिसाब से किराया चुकाना होगा। प्रथम क्लास एसी में अगर कुत्ता को लेकर सफर करना है तो इसके लिए मालिक को कूपा या केबिन बुक करना होगा। इसी में वह कुत्ता के साथ सफर कर सकता है।

    यात्रा के लिए वैक्सीनेशन जरूरी 

    ट्रेन में सफर करने वाले कुत्ता के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उसका वैक्सीनेशन किया गया हो। इसके बिना सफर की इजाजत नहीं मिल सकती। वहीं सफर शुरू करने से पूर्व कागजात के साथ पार्सल कार्यालय में फार्म भरकर जमा करना जरूरी है। 

    श्वान बाक्स में भोजन की जिम्मेवारी मालिक की

    गार्ड बोगी के श्वान बाक्स में यदि कुत्ता को ले जाया जा रहा है तो बीच-बीच में उसके मालिक को उतरकर उसके पास जाना होगा। उसके भोजन और दूध की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। 

    यहां प्रतिमाह बुक होकर आते हैं 10-12 कुत्ते

    रेलवे के अनुसार, राजधानी, दुरंतो और समलेश्वरी सहित अन्य ट्रेनों में प्रत्येक माह 10-12 कुत्ते बुक कर गंतव्य तक पहुंचाए जाते हैं। जेआरडी टाटा स्पोट्र्स काम्पलेक्स में शुक्रवार से डॉग शो शुरू होगा। इसके लिए ट्रेनों में कोच बुक कर हावड़ा से स्टील एक्सप्रेस में कुत्ते टाटानगर स्टेशन लाए जा रहे हैं। कुत्तों के लिए विशेष सुविधा का लाभ उठाते हुए मालिक टाटानगर स्टेशन पहुंच रहे हैं। 

    • ट्रेनों में कुत्ते बुक कर लाए जा रहे हैं। बिना वैक्सीनेशन के श्वान को ट्रेन में चढऩे की इजाजत नहीं है। प्रति किलोमीटर कुत्ते के वजन के हिसाब से किराया लिया जाता है।

    - छोटाई सोरेन, पार्सल इंचार्ज, टाटानगर रेलवे स्टेशन