केयू-मैट के जरिए कोल्हान विश्वविद्यालय में अब एमबीए में एडमिशन, प्रवेश परीक्षा के लिए 22 से आवेदन
अधिसूचना के अनुसार स्नातक में सामान्य व ओबीसी वर्ग में 50 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र एमबीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अन्य वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है। छात्रों को कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा।

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कोल्हान विश्वविद्यालय में अब एमबीए में एडमिशन को परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का नाम केयू-मैट दिया गया है। जमशेदपुर वर्कर्स कालेज में व पीजी कामर्स विभाग में एमबीए का कोर्स चलता है। कालेज व पीजी विभाग के लिए 50-50 सीट पर एमबीएम में एडमिशन होगा। इसके लिए 22 मार्च से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
इस संबंध में कोल्हान विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक में सामान्य व ओबीसी वर्ग में 50 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र एमबीए की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अन्य वर्ग के लिए 45 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए इच्छुक छात्रों को कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा। सामान्य व ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 1000 तथा अन्य वर्गो के लिए 750 रुपया रखा गया है। आवेदन करने के बाद हार्ड कापी कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के पते पर भेजनी है। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित की गई है।
इन दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा
कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आनलाइन आवेदन के समय कई दस्तावेजों को अपलोड़ करना होगा। अधिसूचना में दसवीं, 12वीं व स्नातक का मार्कशीट, जेपीजी फारमेट में फोटोग्राफ व हस्ताक्षर, आधार कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र अगर हो तो, सीएलसी व माइग्रेशन प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र को निर्धारित मानकों के अनुसार अपलोड करने की बात कही गई है।
पीएचडी, ला के बाद तीसरी प्रवेश परीक्षा
कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी व ला में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन होता रहा है। अब यह तीसरा कोर्स है जिसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों का एडमिशन होगा। हालाकि ला व एमबीएम दोनों सेल्फ फाइनांस कोर्स है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।