Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election News: इस लोकसभा सीट पर कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, ये प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 04:00 AM (IST)

    सोमवार से जमशेदपुर लोकसभा सीट पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और भाजपा की ओर से बिद्युत बरण महतो व झामुमो ने समीर मोहंती को बनाया है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई।

    Hero Image
    जमशेदपुर लोकसभा सीट पर कल से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Jamshedpur Lok Sabha Seat: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अभी तक भाजपा की ओर से बिद्युत बरण महतो व झामुमो की ओर से समीर मोहंती प्रत्याशी हैं।

    बिद्युत बरण लगातार तीसरी बार भाग्य आजमा रहे हैं। वह दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। उधर, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती पहली बार संसद की सीढ़ी चढ़ने के लिए मैदान में उतर रहे हैं।

    रानीतिक दलों ने प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

    आगामी लोकसभा चुनाव के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

    बैठक में 29 अप्रैल से शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया, व्यय सीमा, आदर्श आचार संहिता के पालन और सोशल मीडिया मानिटरिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

    नामांकन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां

    नामांकन पत्र 29 अप्रैल से जिला नजारत शाखा से प्राप्त किए जा सकेंगे।

    नामांकन की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित की गई है।

    नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ अधिकतम पांच लोगों को ही उपायुक्त कार्यालय में प्रवेश की अनुमति होगी।

    प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

    अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के लिए 10,000 रुपये और आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों को 5,000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।

    चुनावी खर्च पर कड़ी नजर

    चुनाव आयोग ने प्रत्येक प्रत्याशी के लिए अधिकतम व्यय सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित की है।

    प्रत्याशियों को अपने और पार्टी के चुनावी खर्च का विस्तृत रिकॉर्ड रखना होगा और उसे निर्धारित प्रपत्र में व्यय लेखा कोषांग को जमा करना होगा।

    जिला स्तर पर गठित व्यय लेखा कोषांग की टीम प्रत्याशियों के चुनावी खर्च पर नजर रखेगी और निर्धारित तिथि पर प्रत्याशी के प्रतिनिधियों और प्रशासन की टीम के साथ मिलान किया जाएगा।

    पेड न्यूज और इंटरनेट मीडिया पर निगरानी

    जिला स्तर पर गठित एमसीएमसी कोषांग पेड न्यूज पर कड़ी निगरानी रख रहा है।

    सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी सक्रिय है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चुनाव प्रचार गतिविधियों पर नजर रखेगा।

    प्रत्याशियों को सभी प्रचार सामग्री का प्री-सर्टिफिकेशन कराना होगा और उसकी लागत को अपने चुनावी खर्च में शामिल करना होगा।

    बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया।

    ये भी पढे़ं-

    JMM के स्टार प्रचारकों में Hemant Soren समेत 40 नेता शामिल, दूसरे राज्यों में भी करेंगे चुनाव प्रचार

    Amit Shah Jharkhand Visit: अमित शाह मई के दूसरे हफ्ते आएंगे झारखंड, इन प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनाव प्रचार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें