Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud: नौ साइबर ठग गिरफ्तार, देश भर में गूगल रिव्यू रेटिंग व टास्क कंप्लीट कराने के नाम पर करता था ठगी

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 04:21 PM (IST)

    कोवाली के खराईघुटू जंगल में पांच-छह लड़कों द्वारा टेलीग्राम एवं व्हाट्सअप से गूगल रिव्यू गेम रेटिंग कराने के नाम पर साइबर ठगी का काम काफी दिनों से किया जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर छह लड़कों को पकड़ लिया। वहीं जादूगोड़ा पुलिस ने राखामाइंस स्टेशन से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    कोवाली पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले छह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय को रविवार को गुप्त सूचना मिली कि कोवाली के खराईघुटू जंगल में पांच-छह लड़कों द्वारा टेलीग्राम एवं व्हाट्सअप से गूगल रिव्यू, गेम रेटिंग कराने के नाम पर साइबर ठगी का काम काफी दिनों से किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी के निर्देश पर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। यह टीम अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ खराईघुटू जंगल में छापेमारी की।

    छापेमारी में छह लड़कों को पकड़ लिया गया। वहीं जादूगोड़ा पुलिस ने राखामाइंस स्टेशन से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से आईफोन समेत 9 मोबाइल बरामद किया। पूछताछ करने पर कई सनसनीखेज जानकारी साइबर अपराधियों ने दी।

    पुलिस ने बताया कि मोबाइल चेक करने के बाद पाया गया कि अनेकों बैंक अकाउंट को टेलीग्राम व व्हाट्सअप के माध्यम से गूगल रिव्यू रेटिंग एवं टास्क कंपलीट कराने के नाम पर देश के विभिन्न भागों से साइबर ठगी का काम किया जा रहा है।

    पुलिस ने बताया कि ये लोग काफी दिनों से ठगी का काम कर रहे थे और अब तक 15 लाख रुपये की लेनदेन की बात सामने आई है।

    सभी आरोपित के खिलाफ कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

    90 प्रतिशत एडमिन के खाते में जाती थी रकम

    डीएसपी ने बताया कि आरोपित टेलीग्राम आइडी से इनलोगों के अकाउंट, वालेट में में पैसा आता है, उसके बाद ग्रुप एडमिन द्वारा अकाउंट, वालेट, यूपीआई का आईडी दी जाती है।

    इसके बाद आरोपित द्वारा अपना कमीशन का 10 प्रतिशत अपने पास व बाकी 90 प्रतिशत हिस्सा एडमिन के खाते में भेज दिया जाता है।

    जांच में पता चला कि देश के कई भागों में इनलोगों के खिलाफ आनलाइन कंपलेट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपित का खाता को फ्रीज कर दिया गया है।

    ये हैं छह आरोपित जिन्हें किया गया गिरफ्तार 

    मानिक भकत 22 वर्ष, देव भकत 18 वर्ष, खितेश भकत 19 वर्ष, चंदन भकत उर्फ सोनू 17 वर्ष, मंथन भकत उर्फ रिंकू 19 सभी कोवाली तथा चितरंजन भकत उर्फ किरन भकत 18 वर्ष बड़ाजुड़ी घाटशिला शामिल है।

    राखामाइंस स्टेशन से तीन साइबर ठगों को दबोचा 

    उधर, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जादूगोड़ा पुलिस ने राखामाइंस स्टेशन के प्लेटफार्म से तीन साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

    डीएसपी मुसाबनी संदीप भकत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपित में केशव चंद्र भकत, कपिलदेव भकत तथा गिरधारी भकत तीनों कोकदा थाना जादूगोड़ा शामिल है।

    आरोपित के पास से तीन मोबाइल एवं पांच अलग-अलग बैंक का पासबुक बरामद हुआ। जांच करने पर पाया गया कि आरोपित गूगल रिव्यू, रेटिंग व टास्क कंपलीट कराने के नाम पर देश के विभिन्न भागों से साइबर ठगी का काम कर रहा था।

    आरोपित 10 प्रतिशत कमीशन लेने के बाद 90 प्रतिशत रकम ग्रुप एडमिन के खाते में डाल देता था। इस तरह तीनों आरोपित के मोबाइल से 10 लाख रुपये का लेन-देन की जानकारी मिली।