Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन अवधि के वेतन की मांग को लेकर जमशेदपुर में सैंकड़ों मजदूरों ने निलाचल कंपनी का गेट किया जाम Jamshedpur News

    By Vikas SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2020 05:30 PM (IST)

    अप्रैल का वेतन देने तथा नियमित काम का अवसर प्रदान करने की मांग को लेकर नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के सैकड़ों ठेकेदार मजदूरों ने मंगलवार को कंपनी का गेट जाम कर दिया।

    लॉकडाउन अवधि के वेतन की मांग को लेकर जमशेदपुर में सैंकड़ों मजदूरों ने निलाचल कंपनी का गेट किया जाम Jamshedpur News

     जमशेदपुर(जेएनएन)। कांड्रा थाना अंतर्गत रतनपुर रघुनाथपुर स्थित निलाचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के अस्थाई कामगारों को लॉकडाउन की अवधि में अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है I अप्रैल का वेतन देने तथा नियमित काम का अवसर प्रदान करने की मांग को लेकर नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड के सैकड़ों ठेकेदार मजदूरों ने मंगलवार को कंपनी का गेट जाम कर दिया I इस दौरान काफी संख्या में कंपनी में अस्थाई रूप से कार्य करने वाले दैनिक मजदूर मौजूद थे I कंपनी प्रबंधन और कांड्रा थाना प्रभारी को दिए आवेदन में मजदूरों ने आरोप लगाया है कि आदिवासी कल्याण समिति, मां ठकुराइन इंटरप्राइजेज तथा विस्थापित एवं प्रभावित समिति एनआईपीएल के बैनर तले सैकड़ों मजदूर कंपनी में अस्थाई रूप से कार्यरत हैं I

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सभी कामगारों को माह अप्रैल का वेतन नहीं दिया गया है, जबकि कंपनी में अन्य ठेकेदारों के तहत कार्यरत अन्य मजदूरों को नियमित वेतन मिल रहा है I ऐसे में सैकड़ों परिवारों के घर में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है और वे भूखमरी के कगार पर खड़े हो गए हैं I एक तो लॉक डाउन की परेशानियां, ऊपर से काम नहीं मिलने और किए गए काम का भी वेतन नहीं मिलने से इन मजदूरों के समक्ष बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है I इसका परिणाम  कंपनी गेट पर इनके प्रदर्शन के रूप में सामने आयाI इन कामगारों का यह भी आरोप है कि अन्य ठेकेदारों के अंदर कार्य करने वाले कामगारों को तो नियमित रूप से काम मिल रहा है, जबकि उक्त तीनों सोसाइटी के बैनर तले  कामगारों को नियमित रूप से काम भी नहीं दिया जा रहा है I उनके लिए यह दोहरी मुसीबत बन गया है I इधर कंपनी प्रबंधन का कहना है कि उक्त तीनों सोसाइटी के संचालकों से बात कर शीघ्र समाधान निकाला जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner