Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2022 : नए साल से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े यह नियम, अभी से हो जाएं सावधान

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 08:45 AM (IST)

    New Year 2022 ALERT हम सब बेसब्री से नए साल का इस्तकबाल करने को तैयार हैं। लेकिन एक जनवरी 2022 से आपके जेब पर चपत भी लगने वाली है। बैंक से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है वहीं रसोई गैस भी महंगी होने वाली है....

    Hero Image
    New Year 2022 : नए साल से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े यह नियम, अभी से हो जाएं सावधान

    जमशेदपुर : नए साल से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े कई नियम। अगले महीने से निश्शुल्क एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट होने जा रही है। नए नियम के तहत निश्शुल्क एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट पार करने पर ग्राहकों को ज्यादा पेमेंट करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जून में भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने बैंकों को एक जनवरी 2022 से एटीएम से निश्शुल्क मासिक पैसा निकालने पर एक लिमिट के बाद शुल्क बढ़ाने की इजाजत दी थी। हर एक बैंक हर महीने कैश और नॉन कैश एटीएम ट्रांजेक्शन देता है। इन नियमों में बैंक से पैसा निकालने से लेकर जमा करने, डेबिट और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम है।

    बदल जाएंगे डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने के तरीके

    ऑनलाइन पेमेंट को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भरतीय रिजर्व बैंक एक जनवरी से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का तरीका बदल रहा है। अब ऑनलाइन पेमेंट करते समय आपको 16 डिजिट वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर समेत कार्ड की पूरी डिटेल्स भरनी होगी। यानी अब ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट के दौरान मर्चेंट वेबसाइट या ऐप आपके कार्ड की डिटेल स्टोर नहीं कर सकते। जो पहले से सेव जानकारी होगी, वह हटा दी जाएगी।

    कैश निकालने पर लगेगा चार्ज

    इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के अकाउंट होल्डर्स के लिए एक जनवरी 2022 से नए नियम लागू होंगे। इस नए नियम के तहत एक लिमिट से कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा। आपको बता दें कि आइपीपीबी में तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स खोले जा सकते हैं।

    इसमें कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री है। लेकिन इसके बाद हर ट्रांजेक्शन पर कम से कम 25 रुपये देने होंगे। हालांकि बेसिक सेविंग अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

    जनवरी से एटीएम से पैसे निकालना पड़ेगा महंगा

    अगले महीने से फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिटेड होने जा रही है। जून में भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को एक जनवरी 2022 से एटीएम से मुफ्त मासिक पैसा निकालने पर एक लिमिट के बाद शुल्क बढ़ाने की इजाजत दी थी। आरबीआई के दिशा निर्देशों के मुताबिक एक्सिस बैंक या दूसरे बैंक के एटीएम में मुफ्त सीमा से उपर का फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 21 रुपये और जीएसटी देना होगा।

    बदल जाएंगे गूगल के नियम

    गूगल प्ले स्टोर पर आपकी पेमेंट करने की कार्ड डिटले सेव नहीं होगी। जो पहले से दर्ज जानकारी है। वह हट जाएगी। आपको पेमेंट करने के लिए फिर से अपनी जानकारी भरनी होगी।

    अगर आप वीजा या मास्टर कार्ड यूजर हैं, तो आपको नए फार्मेट में कार्ड डिटेल्स सेव करने के लिए ऑथराइज करना होगा। इसके लिए आपको अपने मौजूदा कार्ड डिटेल्स के साथ एक ही मैन्युअल पेमेंट करना होगा। बाद में अपना कार्ड डिटेल दोबारा डालने से बचने के लिए 31 दिसंबर 2021 से पहले पेमेंट पूरा करना होगा।

    एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर प्राइस

    हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय होती है। इस बार देखना होगा कि एक जनवरी 2022 को नए साल के लिए सिलेंडर की कीमतों में इजाफ होता है या नहीं।