Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: मुंबई के लिए चलेगी नई साप्ताहिक ट्रेन, दुरंतो एक्सप्रेस का भी बदला समय; देखें शेड्यूल

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 04:00 AM (IST)

    टाटानगर के यात्रियों के लिए रेलवे ने त्योहारी सीजन से पहले कई घोषणाएं की हैं। मुंबई और पुणे से हावड़ा जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। टाटानगर से बिलासपुर और इतवारी जाने वाली ट्रेनों को नए स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। मुंबई और संतरागाछी के बीच नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है जो टाटानगर होकर गुजरेगी।

    Hero Image
    मुंबई के लिए नई साप्ताहिक ट्रेन। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। रेलवे ने टाटानगर के यात्रियों के लिए त्योहारी सीजन से पहले कई बड़ी घोषणाएं की हैं। मुंबई और पुणे से टाटानगर होकर हावड़ा जाने वाली महत्वपूर्ण दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

    इसके साथ ही, टाटानगर से बिलासपुर और इतवारी (नागपुर) जाने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों को नए स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव दिया गया है, जिससे छोटे स्टेशनों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

    सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल और संतरागाछी के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है, जो टाटानगर होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 16 सितंबर से 27 नवंबर 2025 तक चलेगी।

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के परिचालन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

    इन बदलावों में प्रीमियम ट्रेनों का पुनर्निर्धारण, नई साप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ और कुछ ट्रेनों के लिए नए स्टॉपेज शामिल हैं। यह सभी बदलाव सोमवार से प्रभावी होंगे, जिससे हजारों यात्रियों को आगामी त्योहारी सीजन में लाभ मिलने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) और संतरागाछी (हावड़ा) के बीच एक नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01107/01108) चलाने का निर्णय लिया है।

    लोकमान्य तिलक टर्मिनल से संतरागाछी (01107 16 से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रात 8:15 बजे खुलेगी और गुरुवार को मध्यरात्रि 12:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी। यहां पांच मिनट के ठहराव के बाद 12:35 बजे संतरागाछी के लिए रवाना हो जाएगी।

    संतरागाछी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (01108)18 से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को संतरागाछी से शाम 3:50 बजे रवाना होगी। यह टाटानगर जंक्शन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और 7:35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए प्रस्थान करेगी।

    यह विशेष ट्रेन कुल 11 फेरे लगाएगी और इसमें वातानुकूलित कोच होंगे, जिससे मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

    दुरंतो एक्सप्रेस का बदला समय

    टाटानगर से गुजरने वाली दो महत्वपूर्ण दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों को सितंबर माह में कुछ विशेष तारीखों के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है।

    मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12261) नौ सितंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से शाम 5:15 बजे के बजाय अब यह ट्रेन 10 सितंबर को मध्यरात्रि 12:20 बजे रवाना होगी।

    पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12221) एक सितंबर और आठ सितंबर को अपने निर्धारित समय दोपहर 3:15 बजे की जगह, शाम 8:30 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी। इन बदलावों के कारण ट्रेनों के टाटानगर पहुंचने के समय में भी परिवर्तन होगा।

    चार एक्सप्रेस ट्रेनों को नए प्रायोगिक स्टॉपेज

    दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने सोमवार से अगली सूचना तक टाटानगर से चलने या गुजरने वाली चार ट्रेनों को नए स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव देने का फैसला किया है।

    टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114) ट्रेन अब अप और डाउन दोनों दिशाओं में गटोरा स्टेशन पर रुकेगी। टाटानगर -इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110) नागपुर तक जाने वाली यह ट्रेन अब ब्रजराजनगर और किरोड़ीमल नगर स्टेशनों पर भी रुकेगी।